रिसर्च: पैसे से नहीं खरीदी जा सकती ख़ुशी, चाहिए तो करें ये काम

पैसानई दिल्ली। अभी तक सभी ने सुना होगा, पैसा सब कुछ है और इसके दम पर सारी खुशियां खरीदी जा सकती हैं। इस एक बात पर हर वर्ग के अलग विचार भी हैं। लेकिन अब इस पर शोधकर्ताओं ने भी अपनी रिपोर्ट सामने रखी है। सामने आया है कि पैसे से ख़ुशी नहीं खरीदी जा सकती। साथ ही उन दो चीजों का भी खुलासा किया है जिनके आगे पैसा भी कुछ मायने नहीं रखता।

ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च में पैसे का खुशी से कोई कनेक्शन नहीं पाया गया। शोधकर्ताओं की रिसर्च में सामने आया है कि नींद और सेक्स सभी के सुख का कारण है। जिनकी नींद और सेक्स लाइफ बेहतर थी, वे अन्य की तुलना में संतुष्ट पाए गए।

जिनकी सैलरी में 12,500 पाउंड्स से 50,000 पाउंड्स तक का फ़र्क था, उनके रिसर्च पॉइंट्स में महज दो पॉइंट्स का ही फ़र्क पाया गया।

यह भी पढ़ें : परम्परा के नाम पर एक चुटकी सिंदूर की कीमत चुका रहीं महिलाएं

शोध में ये भी सामने आया है कि एक मज़बूत कम्यूनिटी में रहने के अलावा जॉब सिक्योरिटी और अपनों की सेहत भी कमाई बढ़ने से ज्यादा खुशी देती है।

ऑक्सफॉर्ड इकॉनॉमिक्स के कंसल्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि हमारे रिश्तों में एक-दूसरे का साथ देने की ललक ये बताती है कि हम कितने मज़बूत रिश्ते में हैं। आंकड़ों छोटे और नए परिवारों में ज्यादा खुशियां थीं, जिसकी वजह घर में एक छोटा बच्चा था।

वहीं बगैर बच्चे वाले 30 से 40 साल की उम्र के लोग खुश नहीं पाए गए हालांकि उन्हें भी सेक्स लाइफ में संतुष्ट नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें : जहरीला नहीं फायदेमंद होता है मसालेदार खाना, रूटीन में करें शामिल

8,250 लोगों पर किए गए रिसर्च में बूढ़े लोगों को यंग लोगों की तुलना में ज़्यादा खुश पाया गया। कमाई में 50 फीसदी तक के फासले में महज 0.5 पॉइन्ट्स का फर्क मिला।

जो लोग बाहर कम वक्त बिताते हैं, वे ज्यादा परेशानी या नशे में घिरे मिले। जो लोग बाहर कम मेल-जोल रखते हैं वे भी कम खुश पाए गए। शादीशुदा लोगों की खुशी की वजह बेहतर पड़ोसी और उनसे अच्छी बातचीत भी पाई गई।

शोध के आंकड़ों में अपना या किराए का घर होने से खुशियों में कोई फर्क नहीं पाया गया। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना, या न करना भी खुशियों में कमी या इजाफे की वजह नहीं पाया गया।

सेंसबरी की देखरेख में की गई ये स्टडी हर छह महीने बाद इस बात की रिपोर्ट देगी कि लोगों की ज़िंदगी में आ रहे बदलाव उनकी खुशियों को कैसे प्रभावित करते हैं।

LIVE TV