पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मिली राहत, यहां जानें आपके शहर का रेट

( माही )

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने लगे थे। लेकिन यह एक राहत की खबर है कि पिछले 28 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया हैं। तेल कंपनियों ने गुरुवार यानी 5 मई, 2022 को भी तेल के दाम स्थिर रखे हैं। आखिरी बार बीते 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था। तब दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80 पैसे महंगा हुआ था।

यहां जानें आपके शहर का रेट

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर

सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर है।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं। रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’। ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी।

LIVE TV