Petrol-Diesel Price: सातवें दिन सातवें आसमान पर पहुंचा पेट्रोल, डीज़ल में रूकावट, जानें आज का रेट

आसमान छूते पेट्रोल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज लगातार सातवें दिन उछाल देखने को मिली है, वहीं आज डीज़ल के दामों में कोई हेरफेर नहीं हुई है। 2 नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोल के दामों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

अगर पिछले साथ दिनों में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो कुल 2.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि दिसेल के दामों में कुल 2.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मंगलवार को पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल में हुई 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 115.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि कच्चे तेल के दामों में पिछले कई सत्रों में तेज गिरावट और देश में सरकार की ओर से लगने वाले एक्साइज ड्यूटी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार रिकॉर्डतोड़ तेजी आई है। हालांकि सोमवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में गिरावट दर्ज हुई और वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.63 प्रतिशत बढ़कर 84.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

अन्य शहरों में रेट:

मुंबई: पेट्रोल – ₹115.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹106.62 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 106.66 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹102.59 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹113.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.50 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 106.96 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 98.21 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹105.94प्रति लीटर; डीजल – ₹98.16 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹113.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.07 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹118.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹107.90 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹107.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.12 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹110.49 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.56 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल – ₹110.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.24 प्रति लीटर

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV