वंदे मातरम् पर नहीं खड़ी हुईं मेयर, भाजपा ने काटा हंगामा

वंदेमातरम्मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम में मंगलवार को मेयर व पार्षद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अचानक हंगामा होने लगा जब वंदे मातरम् बजने पर नवनिर्वाचित मेयर सुनीता वर्मा और बीएसपी के सभी पार्षद बैठे रहें। इसके विरोध में वहां मौजूद बीजेपी के पार्षदों और समर्थकों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े:- पानी पर चले पीएम मोदी तो लालू ने ली क्लास, खिसका दी पैरों तले की जमीन

हंगामें के दौरान बीजेपी के समर्थकों ने नवनिर्वाचित मेयर के लगे होर्डिंग और पोस्टर्स फाड़ने शुरू कर दिए। मेयर शपथ ग्रहण के लिए सुरक्षा व्यवस्था का दावा पुलिस प्रशासन की तरफ से किया गया था। लेकिन पुलिस केवल मूकदर्शक की तरह दिखाई दी।

गौरतलब है कि नवनिर्वाचित मेयर सुनीता वर्मा ने पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि सदन की कार्यवाही में वंदे मातरम् का कोई जिक्र नहीं है, इसलिए वह इसे नहीं गाएंगीं।

यह भी पढ़े:-पानी पर चले पीएम मोदी तो लालू ने ली क्लास, खिसका दी पैरों तले की जमीन

बता दें समारोह के दौरान 200 सिपाही सात थानेदार, पांच सीओ सहित पीएसी को भी तैनात किया गया था। वंदे मातरम् पर बवाल होने की आशंका पर पुलिस बवालियों से सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने साफ कर दिया कि जो भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डंडा लेकर घुसेगा तो उसे हवालात में भेज दिया जाएगा।

बता दें इस समारोह में कमिश्नर प्रभात कुमार, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम नव निर्वाचित मेयर और पार्षद मौजूद थे। जब मंच पर नव निर्वाचित बसपा मेयर सुनीता वर्मा अपने पुत्र के साथ पहुंची तो कमिश्नर प्रभात कुमार ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/hRVEpotPcIM

LIVE TV