पैथोलॉजी के नाम पर चल रहा था लाल खून का काला कारोबार, चेता प्रशासन हुई कार्यवाही

आर. बी. द्विवेदी, एटा| उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य महकमे को लेकर कितने ही गम्भीर क्यों ना  हों पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस  की मिली भगत से लाल खून का काला कारोबार करने वाले ये माफिया खूब फल-फूल रहे है। इन खून माफियाओं पर सरकार आखिर कब नकेल कसेगी।

pathology seal

एटा में पैथोलाजी सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध ब्लड बैंक के कारोबार पर प्रशासन की छापामार कार्यवाई से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पैथोलाजी सेंटर की आड़ में काफी लम्बे समय से अवैध ब्लड बैंक का ये काला कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

tahsil dar eta

जबकि मुख्य आरोपी अवैध पैथोलाजी लाइफ केयर सेंटर का संचालक विजय भगेल मौके से फरार हो गया। शहर कोतवाली के पटियाली गेट स्थित लाईफ केयर के नाम से चल रहे अवैध पैथोलाजी सेंटर स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से काफी लम्बे समय से ये लाल खून का अवैध काला कारोबार चल रहा था। प्रशासन की इस छापामार कार्यवाई के बाद यहॉं भारी अनियमितायें मिली और ब्लड के सैंपल लेने के बाद इसको सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: केवल कागजों में दिख रहा विकास, इस गाँव की असल तस्वीर है विकास से कोसों दूर

लाईफ केयर के नाम से चल रही इस अवैध पैथोलाजी की शिकायत एक मजदूर व्यक्ति की मां ने की थी। जिसका अवैध तरीके से खून निकाल लिया था। पीड़ित की माँ ने डीएम अमित किशोर से शिकायत की थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि पैथोलाजी सेंटर की आड़ में अवैध ब्लड बैंक चलाया जा रहा है।

दर्जनों लोगों का खून निकल कर बड़े पैमाने पर ब्लड का कारोबार चल रहा है, और एक आरोप ये भी है कि एक यूनिट ब्लड के बदले पैथोलाजी संचालक दो यूनिट ब्लड निकालता था, वही गरीब,मजदूर,रिक्शा चालक, नशेड़ी जो नशे के आदी हो चुके है अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वो अपने ब्लड को भी बेच देते है।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौके को भुनाने से बाज नहीं आ रहे नेताजी, ई-रिक्शा से दौरे का वीडियो हुआ वायरल

पैथोलॉजी संचालक ऐसे लोगो को अपना शिकार बनाता था और फिर  खून निकालने के बाद मोटा रुपया कमाने की ललक में वो खून का काला कारोबार कर रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने छापामार कार्यवाई करते हुए शिकायत को सही पाया और पैथोलाजी सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध ब्लड बैंक में भारी अनियमतायें पाये जाने पर उसे सील कर, खून माफिया और पैथोलॉजी के संचालक विजय भगेल सहित दो के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करा दी है, और खून माफिया विजय भघेल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 

LIVE TV