बारिश के मौके को भुनाने से बाज नहीं आ रहे नेताजी, ई-रिक्शा से दौरे का वीडियो हुआ वायरल

हरदोई| आफत की बारिश में लोगों के लिए राहत देने से अधिक खुद की राजनीति चमकाने की तस्वीरें अधिक नजर आने लगी हैं। लखीमपुर में विधायक अधिकारी और मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर भैंसा गाड़ी पर सवारी करते नजर आए तो अब ऐसी तस्वीरों की लाईन लगने लगी है।

Rain

ऐसे ही कुछ तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नजर आयी जब बिलग्राम के भाजपा के युवा विधायक अपनी विधानसभा के मल्लावां कस्बे में जलभराव को देखने के लिए अपनी लम्बे चौड़े लग्जरी गाड़ी के काफिले को छोड़कर अधिकारियों संग ई-रिक्शा पर सवार होकर जलभराव का जायजा लेते सड़कों पर नजर आए।

यह भी पढ़ें: उप्र : आरडीएसओ की स्कैन डिवाइस रेल हादसों से बचाएगी

हालांकि विधायक का अधिकारियो संग ई-रिक्शा पर दौरा समस्या देखने से अधिक खुद को दिखावा करने वाला अधिक नजर आ रहा है लेकिन विधायक साहब दिखावे की बात से इंकार जरूर कर रहे है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में कांवरियों के लिए विशेष तैयारी, 3 दिन नेशनल हाईवे रहेगा बंद

ई-रिक्शा पर गुलाबी रंग के आधी बाँह के कुर्ते में बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के भाजपा विधायक और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष  आशीष सिंह आशु और उनके बगल में नीली टी-शर्ट में बिलग्राम तहसील के उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह है।

भाजपा के विधायक आशीष सिंह आशु यह तस्वीर आज शाम की हरदोई के मल्लावां कस्बे की हैं जहां भाजपा के विधायक आशीष सिंह आशु बारिश के कारण मोहल्लों में घुटनों से ऊपर भरे पानी के बाद जलभराव का जायजा लेने निकले हैं।

इस  ई-रिक्शा पर सरकारी अमला जिसमें इलाके के उपजिलाधिकारी और मल्लावां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वो भी सवार है। तस्वीरों में साफ़ है गलियों में अंदर घुटने तक पानी में यह ई-रिक्शा चलता हुआ नजर आ रहा है। बीच बीच में विधायक का कोई समर्थक चालक को वीडियो बनाने के  निर्देश देता भी नजर आ रहा है।

बीजेपी विधायक के मुताबिक लगातार कई दिनों की बारिश के बाद इस इलाके में अतिक्रमण की वजह से कस्बे में कई जगह पिछले कई दिनों से घुटनों से ऊपर तक पानी भरा है जिसका कोई निकास नहीं था इसी समस्या को समझने और पानी के निकास की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

वैसे भी जब आजकल विधायकों और मंत्रियों की बैल भैंसा गाड़ी पर तस्वीरें चर्चा में है तो चर्चा में रहने के लिए भाजपा के विधायक नए नए तरीके आजमाते नजर आ रहे हैं।  हालांकि ई रिक्शा पर निकले आशीष सिंह आशु ने चर्चा में रहने की इस बात को खारिज करने के लिए तर्क यह दिया की चुकी गालिया संकरी थी इसलिए उन्होंने ई-रिक्शा की सवारी की।

LIVE TV