फिर आई ‘परमाणु’ की रिलीज डेट, क्‍या अब हो पाएगी रिलीज ?

मुंबई। जॉन अब्राहम लंबे समय से लटकी हुई अपनी अपकमिंग फिल्‍म परमाणु का एक और नया पोस्‍टर लेकर आ गए हैं। एक बार फिर फिल्‍म परमाणु के नए पोस्‍टर और नई डेट के इसकी रिलीज  की उम्‍मीदें जगाई गई है। जॉन के फैंस के बीच इस फिल्‍म को लेकर अब एक डर बैठ गया है कि क्‍या सच में यह फिल्‍म कभी रिलीज हो पाएगी। महीनों से इस फिल्‍म के नए पोस्‍टर नई डेट आती जा रही है। लेकिन फिल्‍म है कि सिनेमाहॉल तक का सफर ही नहीं तय कर पा रही है।

फिल्‍म परमाणु

परमाणु के इंतजार में बैठे फैंस इसके बार-बार टलने से काफी निराश हो चुके हैं। लंबे समय उनका ये इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। फिल्‍म के आड़े आ परेशानियां खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर परमाणु की नई डेट सामने आ गई है। इस बार फिल्‍म के नए पोस्‍टर में जॉन के अलावा बाकी स्‍टार कास्‍ट भी दिखी है। परमाणु के नए पोस्‍टर को जॉन के अलावा डायना पेंटी ने भी शेयर किया है।

दिन, हफ्ते और महीनों का लंबा सफर तय करने के बाद एक बार फिर परमाणु की नई रिलीज डेट 4 मई से शिफ्ट होकर 25 मई हो गई है।

इसके पीछे की वजह फिल्‍म से जुड़ा कानूनी मामला बताया जा रहा था। कुछ दिन पहले फिल्म को लेकर जॉन के खिलाफ FIR दर्ज हो गई थी। FIR फिल्म ‘परमाणु’ की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने दर्ज कराई थी। प्रेरणा ने उनपर धोखाधड़ी के अलावा और भी कई आरोप लगाए थे। कुछ दिन बाद खबरें आई थीं कि जॉन ने भी प्रेरणा के खिलाफ FIR दर्ज करा दी थी।

इस विवाद के कुछ समय पहले ही जॉन अब्राहम ने परमाणु की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्शन हाउस क्रिआर्ज से अपना एग्रीमेंट रद्द किया था।

यह भी पढ़ें:  टीवी शो के सेट पर हुआ हादसा, जल गया लीड स्‍टार्स का चेहरा

नए पोस्‍टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रेरणा अरोड़ा और जॉन के बीच सुलह हो गई है। पिछले कुछ पोस्टर्स से जिस ‘क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट’ का नाम गायब था वह अब इस नए पोस्‍टर पर सबसे ऊपर लिखा हुआ है।

लंबे समय से टल रही यह फिल्‍म 25 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्‍कर गोविंदा की ‘फ्राई डे’ और हर्षवर्धन की ‘भावेश जोशी’ से होगी।

 

परमाणु के पुराने पोस्‍टर्स –

 

 

LIVE TV