टीवी शो के सेट पर हुआ हादसा, जल गया लीड स्‍टार्स का चेहरा

मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कहीं कोई घायल हो रहा है तो कहीं आग लग जा रही है। फिल्म के सेट से लेकर टीवी सीरियल का सेट हादसों का शिकार हो रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर आग लगने की खबर के बाद एक नए हादसे से फैंस झटका दे दिया है। जीजी मां के सेट पर हादसा होने की वजह से लीड स्‍टार्स के चेहरे बुरी तरह जल गए हैं।

जीजी मां के सेट पर

स्‍टार भारत के शो ‘जीजी मां’ के सेट पर हादसा हो गया है। इस हादसे की वजह से दोनों लीड स्‍टार्स बुरी तरह घायल हुए हैं। शो में दिशांक और तन्‍वी का किरदार निभा रहे सुयश रावत और फाल्गुनी रावत के चेहरे जल गए हैं।

खबरों के मुताबिक दोनों के साथ यह हादसा शूटिंग के दौरान हुआ है। कहानी के मुताबिक एक सीन की शूटिंग स्‍विमिंग पूल में हो रही थी जिसमें डूब रही तन्वी को दिशांक बचाते हैं। इस दौरान पानी में क्‍लोरीन की मात्रा ज्‍यादा होने की वजह से दोनों स्‍टार्स, एक टेक्‍नीशियन और एक फाइट मास्‍टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: इस परफ्यूम की बॉटल में दिखेंगी किम कर्दाशियां की अदाएं, जल्द होगा लांच

हादसे के बाद सुयश ने बताया कि उनके शरीर का ऊपरी हिस्‍सा और चेहरा जल गया है। उनकी ऐसी हालत देखकर उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। ऐसी ही हालत फाल्गुनी की भी है।

उन्‍होंने बताया, ‘पानी में ज्यादा मात्रा में क्लोरीन है, यह मुझे पता नहीं था। ये तो अच्छा रहा कि मेरी आंखों में कोई दिक्कत नहीं हुई।’ सुयश के मुताबिक हालत में सुधार होते-होते कम से कम एक महीने का समय लग जाएगा।

 

LIVE TV