पैरेंट्स को गलती से भी बच्‍चों के सामने नहीं करने चाहिए ये काम

बच्‍चों के लिएनई दिल्ली। बच्‍चों के लिए हमेशा कहा जाता है कि वो जैसा देखेंगे वैसा सीखेंगे। यही कारण होता है कि मां बाप उन्‍हें सही दोस्‍त चुनने की सलाह देते हैं। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि संगति‍ हमेशा व्‍यक्‍तित्‍व को प्रभावित करती है। खासकर बच्चों के व्यक्‍तित्‍व पर इस बात का काफी प्रभाव पड़ता है।

बता दें, संगति का असर बाहर से ज्‍यादा घरवालों की बातों से होता है। ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि मा-बाप को बच्‍चों के सामने कभी नहीं लड़ना चाहिए। इस बात का बच्‍चों पर गलत असर पड़ता है। घर में मां-बाप अक्‍सर कुछ ऐसे व्‍यावहार कर जाते हैं,जो बच्‍चों की जिंदगी पर हमेशा के लिए प्रभावित कर देती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताएंगे, जिन्‍हें गलति से भी बच्‍चों के सामने नहीं करना चाहिए।

बहस न करना-

बच्‍चों के सामने मां-बाप को कभी भी बहस नहीं करनी चाहिए। उन्‍हें ऐसे बात करते देख बच्‍चे भी वही करना शुरू कर देते हैं। बच्‍चे पहले मां-बाप से बसह करना शुरू करते हैं फिर बाहरवालों के साथ वैसा व्‍यवहार करते हैं।

बुराई न करें-

बच्‍चों के सामने मां-बाप को एक दूसरे की बुराई कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से बच्‍चों को लगता है कि उन्‍हें भी हक मिल गया है कि वह भी सबकी बुराई कर सकते हैं। बच्‍चे दूसरों का अदर नहीं करते हैं।

एक तस्वीर की वजह से शबाना का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

#Trailer : काफी अलग है राजकुमार की शादी, आना न भूलिएगा

गैरजिम्‍मेदार न बनें-

रिवार की सारी जिम्‍मेदारियों को बखूबी निभाएं। बच्‍चे अगर आपको गैरजिम्‍मेदार इंसान के तौर पर देखेंगे तो खुद भी जिम्‍मेदारी उठाने में कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाएंगे। बच्‍चों के सामने सभी जिम्मेदारियां मिल-जुलकर उठानी चाहिए। फिर काम चाहे घर की रसोई का हो या बाहर का। ऐसा करने से उन्‍हें एहसास होता है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।

गलतियों को सही न बताएं-

कभी भी कोई गलती हो तो उसे तुरंत स्‍वीकारें। गलत होने के बावजूद उसे स्‍वीकार न करने से बच्‍चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने से बच्‍चे आगे चलकर गलत काम करने लगते हैं और कभी अपनी गलती नहीं मानते हैं।

LIVE TV