#Trailer : काफी अलग है राजकुमार की शादी, आना न भूलिएगा
मुंबई। फिल्म शादी में जरूर आना का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रोमांस, सस्पेंस अैर ड्रामा से भरपूर है। लवस्टोरी से रिवेंज तक के सफर में सस्पेंस का ट्विस्ट काफी इंट्रेस्टिंग है। फिल्म का स्टोरी प्लॉट इस लवस्टोरी को काफी हटकर बनाता है।
ट्रेलर से पहले फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च हुआ था। ट्रेलर रिलीज से पहले इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक देखने को मिला था। फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली है। कुछ नि पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जानकारी दी गई थी।
फिल्म के पोस्टर में राजकुमार राव और कृति खरबंदा नजर आए है। इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड को नई जोड़ी मिली है। राजकुमार राव और कृति खरबंदा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले कृति ‘गेस्ट इन लंदन’ में नजर आई थीं। रत्ना शाह द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को विनोद बच्चन को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जी क्यू के लिए कराए फोटोशूट से इंटरनेट सेंसेशन बनीं मलाइका
इस साल की शुरूआत से लेकर अबतक राजकुमार राव की 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सभी फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहना मिली है। अब ‘शादी में जरूर आना’ इस साल की राजकुमार की पांचवीं फिल्म होने वाली है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे वो इकलौते डायरेक्टर जिसने जितेंद्र और तुषार के साथ किया काम
इस साल राजकुमार की 4 फिल्में ‘ट्रैप्ड’, ‘बहन होगी तेरी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से हाल ही में रिलीज हुई ‘न्यूटन’ को सबसे ज्यादा सफलता मिली है। इस फिल्म को ‘ऑस्कर’ में ऑफिशियल एंट्री तक मिल गई है।
राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Here’s the official trailer of #ShaadiMeinZaroorAana. Releasing on 10th November. @kriti_official https://t.co/GPMqIGxvEO
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 10, 2017