एक तस्वीर की वजह से शबाना का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
मुंबई : सोशल मीडिया की वजह से लोगों को कम समय में शोहरत मिलती है. वहीं कभी-कभी ये शोहरत भारी भी पड़ सकती है. सोशल मीडिया में इन दिनों कई सेलिब्रिटी ट्रोलिंग के फेर में फंस चुके हैं. इस लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी का नाम भी शामिल हो चुका है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए ट्रोलर्स का सामना आए दिन होता ही रहता है.
हाल ही में शबाना ट्विटर ट्रोल का शिकार हुईं. अगर आप उनके ट्रोल होने की वजह सुनेंगे को शायद हंसी रोक नहीं पाएंगे.
शबाना ने ट्विटर पर घर में बने पोहे की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शबाना ने इसका नाम उपमा लिख दिया.
जैसे ही शबाना की ये गलती ट्विटर यूजर्स की नजर में आई. सबने उनकी टांग खिचाई की. एक यूजर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा जावेद साहब की पोएट्री का बड़ा फैन हूं.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी सिंगर मधु वल्ली ने जीता ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ का खिताब
एक यूजर ने संतरों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा मैडम नाश्ते में अंडे खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. स्मोकिंग किल्स नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने तो गोल गप्पों की फोटो शेयर करते हुए लिखा मैडम चिकन टिक्का बनाया है प्लीज इसे रेटिंग दें.
शबाना ने इन सभी ट्वीट का जवाब बड़े ही अलग अंदाज में किया. इस ट्वीट का जवाब उन्होंने ‘हा हा हा’ लिखते हुए दिया.
Upma cooked by Ketki for breakfast in Florence!Thats what u expect was the demand of the gujju ladies im with.No sirree it was mine Love it? pic.twitter.com/ISicmbt4Ue
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 9, 2017