‘भाईजान’ की सजा पर बोलकर ख्वाजा आसिफ ने दोबारा मुंह काला करवा लिया है

इस्लामाबाद: भारत में सजा भले ही बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को हुई हो मगर इस दर्द का कहर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आला कमान पर टूटा है. पाक विदेश मंत्रालय में हलचल मची हुई है. वहां के नेता भारतीय अभिनेता पर दरियादिली दिखा रहे हैं.

सलमान खान

पाकिस्तान के ‘ख्वाजा’ बने विदेश मंत्री ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह से इस बार भारत में उनका मुंह कला हो गया है. हाल ही में एक रैली के दौरान पाकिस्तान में ही ख्वाजा आसिफ के मुंह पर कालिख पोती जा चुकी है.

सलमान खान को सजा पर रोया पाकिस्तान!

गुरुवार को राजस्थान की जोधपुर अदालत ने सलमान खान को काले हिरण के शिकार करने के मामले में पांच साल की साजा सुनाई है. वह जोधपुर के केंद्रीय कारागार में बंद हैं. ऐसे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सलमान ख़ान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें यह सज़ा सुनाई गई है.

यह भी पढ़ें : योग पर धार्मिक बवाल… चर्च की रिपोर्ट ने बता दिया क्रिश्चियनिटी के लिए बड़ा खतरा!

पाकिस्तान के एक निजी चैनल को दिए गए अपने साक्षात्कार में ख्वाजा ने एक सवाल के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर उनका धर्म भारत की सत्तारुढ़ पार्टी वाला होता तो शायद उनको यह सज़ा नहीं मिलती और उनके साथ उदार व्यवहार अपनाया जाता’.

उन्होंने सलमान खान के हित में बोलते हुए कहा कि उनके साफ़ और अच्छे आचरण को देखते हुए उन्हें जस्टिस मिलना चाहिए.

सलमान खान के पक्ष में बचाव करते हुए राज्यसभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी काफी मायूस हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं इतना कह सकती हूं कि मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि फ़िल्म इंडस्ट्री ने इतना सारा इन्वेस्ट किया है और उनको नुकसान होगा. 20 साल बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो दोषी हैं. मगर क़ानून है, इस पर क्या कहा जा सकता है’.

यह भी पढ़ें : अदालत ने सईद को बताया समाजिक कार्यकर्ता, सरकार से कहा बंद करे उत्पीड़न

सलमान ख़ान को 1998 के काले हिरण शिकार मामले में 20 साल के बाद सज़ा सुनाई गई है. बिश्नोई समाज ने सलमान ख़ान को सज़ा सुनाए जाने पर ख़ुशी तो जताई है, लेकिन इस मामले में अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को रिहा करने पर नाराज़गी जताई है. साथ ही न्यायालय से मांग की है कि एक बार पुनः बरी हुए आरोपियों के खिलाफ सुनवाई की जाए ताकि हमें पूर्ण रूप से न्याय मिल सके.

LIVE TV