पाकिस्तान ने भारत से कर दी ये मांग, क्या मोदी सरकार देगी ये जानकारी!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत से जम्मू एवं कश्मीर की किशनगंगा जलविद्युत परियोजना में पानी के प्रवाह और डिस्चार्ज को प्रदर्शित करने वाला आंकड़ा तुरंत साझा करने के लिए कहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

 किशनगंगा जलविद्युत परियोजना

पाकिस्तान ने 330 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के निरीक्षण के लिए तारीखों की भी मांग की है जिसके लिए दोनों देशों के सिंधु जल आयुक्तों के बीच लाहौर में आयोजित दो दिवसीय बैठक के दौरान भारत सहमत हुआ था।

पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह ने गुरुवार को डॉन न्यूज को बताया, “हमने हाल ही में लिखित रूप में सिंधु जल के भारतीय अधिकारियों को किशनगंगा बांध के निरीक्षण के लिए जल्द से जल्द तारीखें देने के लिए कहा।”

यह भी पढ़ेंः बढ़ा सियासी पारा… सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का मामला राज्यपाल व लोकायुक्त तक पहुंचा

उन्होंने कहा कि एक पत्र के माध्यम से हमने भारतीय अधिकारियों पर सिंधु जल संधि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत संबंधित पानी के प्रवाह के बारे में आंकड़ा साझा करने के लिए भी कहा है।

उन्होंने कहा, “हम अपने क्षेत्र में झेलम बेसिन में पानी प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन हमारी जरूरत या आवश्यकता का पता लगाने के लिए हमें आंकड़ें की जरूरत है जिसे भारत समय-समय पर हमारे साथ साझा करने के लिए बाध्य है।”

यह भी पढ़ेंः नियुक्तियों में योग्यता देखी जाती है, सिफारिश नहीं : राजनाथ

सिंधु जल के स्थायी आयोग की 115 वीं बैठक के दौरान भारत निकट भविष्य में किशनगंगा जलविद्युत परियोजना समेत झेलम बेसिन पर बनी परियोजनाओं का निरीक्षण करने की अनुमति देने के लिए पाकिस्तान से सहमत हो गया था।

इसी प्रकार, पाकिस्तान ने भारत को सिंधु पर कोत्री बैराज का निरीक्षण करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की थी।

LIVE TV