पद्मावतः भंसाली के लिए आफत बना राजपूत महिलाओं का ऐलान

पद्मावत का विरोधमुंबईः सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की मुश्किलें कम कर दी हैं. सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद भी पद्मावत का विरोध कम नहीं हो रहा है. वहीं एक और विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए अब महिलाओं ने ऐसी धमकी दी है, जिसे जानने के बाद पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी.

चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की एक बैठक में क्षेत्रीय समाज की महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुर्इं. खबरों के मुताबिक, जौहर स्मृति संस्थान के जनरल सेक्रेटरी कण सिंह ने कहा कि मूवी की रिलीज पर रोक नहीं लगी तो इससे जुड़े सभी लोगों को फांसी पर चढ़ा देंगे.

यह भी पढ़ेंः #BB11: वो कंटेस्टेंट जो बने बिग बॉस के विनर, दिखाया दस का दम

बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी से राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी किया जाएगा. सर्व समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा. राजनाथ सिंह से देशभर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की जाएगी.

इन सभी विरोधों के बाद भी फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगेगी तो महिलाएं उसी जगह जौहर करेंगी, जहां रानी पद्मिनी ने किया था.

यह भी पढ़ेंः #Birthdayspecial: बैंडिट क्वीन से मिली शोहरत, पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड का अध्यक्ष 16 जनवरी को पीएम मोदी से मिलेगा. हम उनसे भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. साथ ही यह फिल्म कई राज्यों में बैन हो चुकी है.

 

LIVE TV