
मुंबई: रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज और धमाकेदार सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. लेकिन इस जश्न के साथ रणवीर के खुश होने का एक और कारण हैं. इस फिल्म ने विरोध के बाद भी चार दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं और रणवीर को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड भी मिल गया है.
यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज होने के बाद भी इसके विरोध में कोई कमी नहीं आई है.
रणवीर को ये अवॉर्ड किसी अवॉर्ड शो में नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने दिया है. अमिताभ बच्चन को जब भी किसी स्टार की परफॉर्मेंस पसंद आती है तो वह उन्हें अपने हाथों से लिखा हुआ पत्र भेज शुभकामनाएं देते हैं. ‘पद्मावत’ में बिग बी को रणवीर का किरदार इतना पसंद आया कि वे उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
यह भी पढ़ेंः अक्षय ने पैडमैन की रिलीज से पहले उठाया पर्दा, शेयर किया ऐसा वीडियो
अमिताभ का लैटर मिलने के बाद रणवीर ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. सोमवार रात रणवीर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अमिताभ बच्चन के पत्र और उनके द्वारा भेजे गए बुके की तस्वीर साझा करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा- “मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया.”
‘पद्मावत’ की कमाई
‘पद्मावत’ ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़, रविवार को 31 करोड़ और सोमवार को 15 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: मैडम तुसाद में होगा ‘जुड़वा का जलवा’, बनेगा ये खास रिकॉर्ड
हाल ही में स्वरा भास्कर के ओपन लैटर ने भी काफी रायता फैलाया हुआ है. इस लैटर के विरोध में कई सेलेब्रिटीज ने स्वरा को करारा जवाब दिया है.
Mujhe mera award mil gaya 🙏🏽😇@SrBachchan pic.twitter.com/zlo9B6G2od
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 29, 2018