VIDEO: मैडम तुसाद में होगा ‘जुड़वा का जलवा’, बनेगा ये खास रिकॉर्ड

मुंबई : अमिताभ बच्चन, सलमान खान आदि स्टार्स के बाद अब वरुण धवन का मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है. कम समय में ही वरुण ने लाखों फैन बना लिए हैं. वरुण का मोम का पुतला हांग कांग के मैडम तुसाद के म्यूजियम में नजर आने वाला है. जल्द ही वरुण की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

वरुण

राष्ट्रपिता महात्माब गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्च्न अब वरुण भी इस म्यूजियम की रौनक बढ़ाएंगे.

इसकी जानकारी खुद वरुण ने अपने इंस्टालग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है. वह आज यानी 30 जनवरी को हांगकांग में अपनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. हांग कांग के म्यूजियम में लगने वाली देश का चौथा वैक्स स्टैचू है.

यह भी पढ़ेंः पैडमैन नहीं अक्षय के नए किरदार ने चुराई लाइमलाइट, हॉरर कॉमेडी में आएंगे नजर

करण जौहर ने अपने ट्विटर पर वरुण की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने वरुण की तस्वीर के साथ इस गुड न्यूज को लोगों के सामने पेश किया.

वरुण ने अपने करियर की शुरुआत करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से की थी. इस म्यूजियम में बॉलीवुड स्टार्स के स्टैचू लगे हुए हैं.

मशहूर सिंगर आशा भोसले का भी वैक्स स्टेचू तैयार किया गया, जो दिल्ली के मैडम तुसाद का हिस्सा है.

यह भी पढ़ेंः  शादी से पहले प्रिंस हैरी करेंगे नेक काम, मेघन भी होंगी साथ

मधुबाला का भी मोम का पुतला भी लगाया गया था.

अनिल कपूर का वैक्स स्टैच्यू सिंगापुर के मैडम तुसाद का हिस्सा है.

श्रेया घोषाल का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद में लगा हुआ है.

LIVE TV