ऑस्कर पुरस्कार: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने मारी बाजी, बेस्ट फिल्म समेत 4 अवार्ड्स

नई दिल्ली: 90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में सभी अवॉर्ड की घोषणा की जा चुकी है. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक गूलेर्मो डेल टोरो हैं. उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म में सैली हॉकिन्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. फिल्म बेस्ट पिक्चर चुनी गईं.ऑस्कर

फिल्म ने ऑरिजनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं फिल्म ‘डनकर्क’ ने तीन अवॉर्ड्स (बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग) जीते. अभिनेता गेरी ओल्डमैन को ‘डार्केस्ट ऑवर’ में विंस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है. जबकि फ्रांसिस मैकडोरमैंड फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं.

यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन की स्पीड न सही पर मिलेगा वही ‘मजा’, बदलने जा रही राजधानी-शताब्दी की सूरत

उन्हें ये अवॉर्ड थ्री बिलबोर्ड्स के लिए मिला. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर के लिए गूलेर्मो डेल टोरो को दिया गया.  सबसे ज्यादा तीन अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म डनकर्क ने जीते हैं. इसे बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है. ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है.

ऑस्कर के लिए ये 9 फिल्में थी नामित

इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था. इसमें पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल थीं. दो बड़े नामी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान और स्टीवन स्प‍िलबर्ग की फिल्में भी ऑस्कर की दावेदार मानी जा रही थीं. लेकिन ये अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर फिल्म को मिला. जानिए ऑस्कर के लिए नामित इन फिल्मों की कहानी. बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड का अवॉर्ड ब्लेड रनर 2049 को दिया गया. ये अवॉर्ड सिनेमैटोग्राफर रोजर डीकिन्स ने ग्रहण किया.

इस बीच जो स्टार्स बीते साल दुनिया को अलविदा कह गए, उनको मशहूर गायक एडी वेडर ने श्रद्धांजलि दी. श्रीदेवी और 79 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शश‍ि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा था. ऑस्कर समारोह में उनको श्रद्धांजलि दी गई.

The Shape of Water, Call Me By Your Name, Darkest Hour, Get Out, Dunkirk, Lady Bird, Phantom Thread, The Post फिल्में ऑस्कर के लिए नोमिनेट हुई थी.

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक गूलेर्मो डेल टोरो हैं.

बेस्ट लीड रोल एक्टर का अवार्ड डार्केस्ट ऑवर के लिए गैरी ओल्डमैन को दिया गया.

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड रिमेंमबर मी (कोको) को दिया गया.

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड का अवॉर्ड सिनेमैटोग्राफर रोजर डीकिन्स को दिया गया.

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस: मीसा भारती का आरोपों से किनारा, बोलीं-पति और सीए देखते थे कारोबार

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जॉर्डन पीले को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म गेट आउट के लिए मिला.

बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड  ‘कॉल मी बॉय योर नेम’ के लिए जेम्स आइवरी को दिया गया.

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – लाइव एक्शन  का अवॉर्ड ‘द साइलेंट चाइल्ड’ को दिया गया.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड ‘हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405’ को दिया गया.

बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड डनकर्क के ल‍िए एडिटर ली स्म‍िथ को दिया गया.

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड  ‘ब्लेड रनर 2049’ को दिया गया.बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड कोको को दिया गया.

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड डियर बास्केटबाल को  दिया गया.बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड  एलिसन जैनी (आई, तोन्या) को दिया गया.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड अ फैन्टैस्टिक वुमन को दिया गया.

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया.बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्स‍िंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया.

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया.

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवॉर्ड डार्केस्ट ऑवर को दिया गया है.

बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड फैंटम थ्रेड को दिया गया.

LIVE TV