CJI के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, कर रहा महाभियोग लाने की तैयारी

नई दिल्ली। जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के चार सिटिंग जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की कार्य प्रणाली को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। मामले में चारों जजों ने मीडिया के सामने ये बयान दिया था। अब खबर है कि मामले में विपक्षी पार्टियाँ दीपक मिश्रा के ऊपर महाभियोग लाने की तैयारी कर रही हैं। वहीं इस बाबत एक ड्राफ्ट बनाकर तमाम विपक्षी पार्टियों को भी भेजा गया है।

एडल्ट स्टार के वार ने किया सत्यानाश, प्रेसिडेंट को बचाने के चक्कर में फंस गए ट्रंप के वकील

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

बता दें जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के चार सिटिंग जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी। जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कूरियन जोसेफ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे थे। जजों का कहना था कि चीफ जस्टिस 4 सबसे वरिष्ठ जजों की बात भी नहीं सुनते।

जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा था कि हम खुश हो कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को करने के लिए नहीं आए हैं। सुप्रीम कोर्ट का प्राशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में जो चीजें नहीं होनी चाहिए थी, वो भी हुई है।

ऑनर किलिंग पर ‘सुप्रीम’ फैसला, खाप पंचायतों का शादी पर रोक लगाना अवैध

एएनआई की खबर के मुताबिक चार जजों की चीफ जस्टिस के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस और तमाम दूसरे कारणों से दीपक मिश्रा विवादों में रहे हैं। इस मामले में एक ड्राफ्ट बनाकर तमाम विपक्षी पार्टियों को भी भेजा गया है। ताकि दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाया जा सके।

बता दें पिछले हफ्ते कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई(एम) ने जज दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की संभावनाओं पर बात की है।

इसके साथ ही इकोनॉमिक टाइम्स  ने किसी बड़े विपक्षी नेता के हवाले से कहा कि जज दीपक मिश्रा ने चार जजों वाले मामले पर ठीक से ध्यान नहीं दिया।

इस मामले को राज्यसभा में सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है। इसके लिए 50 सांसदों की सहमति की जरूरत पड़ेगी।

महाभियोग लाने के पक्ष में दल ‘जज लोया केस में जस्टिस दीपक मिश्रा के ध्यान न देने’ जैसी दलीलें दे रहे हैं।

इस मामले में सीताराम येचुरी ने जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की मांग कर दी है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV