एक बार फिर ट्रंप के निशाने पर आयी मीडिया, जमकर निकाली भड़ास

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया में एक रैली में मीडिया व फर्जी खबरों पर जमकर बरसे। ट्रंप ने मीडिया पर नाराजगी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव और सीएनएन संवाददाता के बीच हुए विवाद के बाद जताई। यह रैली गुरुवार रात विल्कस-बेयर में आयोजित थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स के एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीएनएन संवाददाता जिम एकोस्टा के दवाब में मीडिया को लोगों का शत्रु नहीं होने का बयान देने से इनकार करने के चंद घंटों बाद यह रैली हुई।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इस रैली में ट्रंप ने प्रेस की ईमानदारी व निष्पक्षता पर सवाल उठाए। इस पर लोगों ने हंसकर व चिल्लाकर प्रतिक्रिया दी और सीएनएन की आलोचना की।

द हिल मैगजीन की रपट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने ‘फर्जी खबरों’ के कई उदाहरण दिए। उन्होंने यह भी कहा कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फर्जी खबरों की वजह से उन्हें पेंसिलवेनिया ने बुलाने से इनकार कर दिया।

उन्होंने पत्रकारों को भयावह, घृणित बताया।

यह भी पढ़ेंः ‘मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले ने किया शर्मसार, नहीं बख्शे जायेंगें दोषी’

बीफ्रिंग में सैंडर्स ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ने अपना रुख जाहिर कर दिया है।

उन्होंने कहा, “यह विडंबना है कि न केवल जिम, बल्कि पूरी मीडिया ही देश में राष्ट्रपति के भाषणों को लेकर हमले करता है, और इस तरह वे अक्सर देश में संवाद के स्तर को कम कर देते हैं।”

LIVE TV