क्या हवा के माध्यम से भी फैल रहा है Omicron? नए वैरिएंट ने बढ़ाई वैज्ञानिकों की चिंता

कोरोना का नया वैरिएंट Omicron दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वैरिएंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं ताकि समय रहते लोगों को इसके खतरे के प्रति सचेत किया जा सके। हालांकि एक अध्ययन ने वैज्ञानिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्टडी में Omicron के हवा से फैलने की आशंका जताई गई है।

अध्ययन की खास बातें- अध्ययन में पाया गया कि होटल में ठहरे दो यात्रियों ने होटल के कॉरिडोर में Omicron वेरिएंट फैलाया। खास बात यह है कि इन दोनों यात्रियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थीं और होटल में रहते हुए भी किसी के संपर्क में नहीं आए। यहां तक ​​कि ये दोनों अपने-अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकले और कोई उनसे मिलने नहीं आया। उनके कमरे के दरवाजे सिर्फ खाना लेने या कोविड जांच के लिए खुलते थे। इसके बावजूद वे संक्रमित हो गए और होटल के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैला दिया। यही वजह है कि इस वेरिएंट के एयरबोर्न होने की आशंका जताई जा रही है।

कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने कहा था कि ओमाइक्रोन वैरिएंट में प्राकृतिक प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता है। कोरोना का यह रूप सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था।

रोम के बम्बिनो गेसु अस्पताल द्वारा तैयार और प्रकाशित एक Omicron वैरिएंट की पहली तस्वीर के अनुसार, Omicron वैरिएंट में डेल्टा की तुलना में कई अधिक उत्परिवर्तन होते हैं, विशेष रूप से प्रोटीन के उस हिस्से में जो मानव कोशिकाओं के साथ बातचीत करता है। है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इसका मतलब यह नहीं है कि वे बहुत खतरनाक हैं, बस यह कि वायरस एक और प्रकार बनाकर मानव प्रजाति के लिए अधिक अनुकूल हो गया है।

WHO के लगभग 450 वैज्ञानिकों ने यह पता लगाना शुरू कर दिया है कि क्या वैक्सीन Omicron वैरिएंट पर प्रभावी है और यह किस स्तर पर पूरी दुनिया में फैल सकता है। उम्मीद है कि वैज्ञानिकों को इन सभी सवालों के जवाब जल्द ही मिल जाएंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का कहना है कि जैसे ही देश COVID-19 संक्रमण की चौथी लहर में प्रवेश करता है, लोगों के लिए एक बार फिर से अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं।

LIVE TV