म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट को लेकर भिड़ गए उमर और अदनान

 उमर अब्‍दुल्‍ला और अदनानामुंबई। सरकार और सेलिब्रिटी मिलकर बीते कुछ समय से कश्‍मीर टूरिज्‍म को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कश्मीर टूरिज्‍म को बढ़ावा देने का एक और प्रयास बीती शाम डल झील के किनारे नजर आया लेकिन इस प्रयास पर अब सियासी दांव खेले जा रहे हैं। इस बात का सबूत उमर अब्‍दुल्‍ला और अदनाना सामी के बीच हुई गहमा गहमी है।

बीती शाम डल झील के किनारे ‘रिदम इन पैराडाइज’ नाम से अदनान सामी का म्‍यूजिक कॉन्सर्ट रखा गया था। ये कॉन्‍सर्ट टूरिज्‍म के प्रमोशन या म्‍यूजिक की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में है।

बता दें, सोशल मीडिया पर जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला के एक ट्वीट के खुशनुमा माहौल को सियासी दांव पेंच में बदल दिया है। उमर ने कॉन्‍सर्ट एक तस्‍वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर में कॉन्‍सर्ट  की खाली कुर्सियां नजर आ रही थी। इस तस्‍वीर के जरिए उन्‍होंने सरकार पर आघात करते हुए लिखा, ‘खाली कुर्सियां और देर से हुई शुरुआत दिखाता है कि कश्मीर क्या है, खाली हॉटल्स, पब्लिक की निराशा और खराब शासन प्रणाली।’

यह भी पढ़ें: अब कैथोलिक रस्‍मों से एक दूसरे के हुए नागा-सामंथा, देखें तस्‍वीरें

सिर्फ इतना ही नहीं उमर ने एक और ट्वीट किया। उनका दूसरा ट्वीट अदनान के नाम हुआ। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘यह बहुत ही दुखद है, आशा करता हूं कि लोग इन सीटों को भर देंगे।’ अब उमर ने इतना कुछ कह दिया तो अदनाना भला कैसे चुप बैठ सकते थे। उन्‍होंने ने भी उमर को मुंहतोड़ जवाब दे डाला।

यह भी पढ़ें: 8 दिन में ‘जुड़वा-2’ पर लगी ब्‍लॉकबस्‍टर की मोहर, जानें देश-विदेश का कलेक्शन

बदले में अदनान ने एक तस्‍वीर शेयर कर लिखा, ‘भाई आप पूर्व मुख्यमंत्री हैं। आपको एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के कारण निराश नहीं होना चाहिए। जाहिर है कि आपके बहुत पास बहुत ही खराब सूत्र हैं जो कि आपसे झूठ बोल रहे हैं। यह देखिए तस्‍वीरें।’

बता दें, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, जम्मू कश्मीर के कई मंत्री, नागरिक प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे। इस कॉन्‍सर्ट का आयोजन राज्य सरकार की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया गया था।

औपचारिक रूप से भारत की नागरिकत लेने के बाद कश्‍मीर में अदनान का पहला कॉन्‍सर्ट था। अदनान के मुताबिक उनका जम्‍मू से काफी गहरा नामा है। उनकी मां और उनके गुरू हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा भी जम्मू के रहने वाले थे।

 

 

 

 

उमर अब्‍दुल्‍ला और अदनाना

LIVE TV