8 दिन में ‘जुड़वा-2’ पर लगी ब्लॉकबस्टर की मोहर, जानें देश-विदेश का कलेक्शन
मुंबई। दशहरे के मौके पर रिलीज हुई ‘जुड़वा 2’ के पहले दिन से ही कमाई के रिकॉर्ड बनाने लगी थी। आठवें दिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। जुड़वा 2 साल 2017 की बेस्ट एंटरटेनर फिल्म में से एक बन गई है।
डायरेक्टर डेविड धवन की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा-2’ 1997 में आई सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रिबूट है। वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म 29 सितबंर को रिलीज हुई थी। इसने शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन 102.33 करोड़ रुपये हो गया।
निर्माताओं की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘जुड़वा-2’ की वर्डवाइड कमाई 157.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: #Karwachauthspecial : बॉलीवुड की इन फिल्मों ने करवाचौथ को बनाया स्पेशल
इस कॉमेडी फिल्म में वरुण ने सलमान खान द्वारा निभाए गए प्रेम और राजा के प्रतिष्ठित किरदार को दोबारा जीवंत किया है, जबकि जैकलिन और तापसी पन्नू ने करिश्मा कपूर और राधा का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘मास्टर स्टोरीटेलर’ के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं हस्तियां
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में कहा, “सिर्फ आठ दिनों में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना ‘जुड़वा-2’ के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है! और यह सिर्फ इस फिल्म के लिए दर्शकों के भारी प्यार और इस देश के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार वरुण धवन की वजह से ही संभव हुआ है।”
सिंह ने कहा, “हम साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन को बधाई देते हैं, जिन्हें भारतीय दर्शकों की नब्ज का पता है। हम फॉक्स स्टार स्टूडियो में काफी खुश हैं कि इस साल ‘जॉली एलएलबी-2’ के बाद हमारी दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। यह हमारी सामग्री विकल्पों में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है।”
नाडियाडवाला ने कहा कि उन्हें फिल्म की सफलता के बारे में ‘हमेशा से ही आश्वस्त’ थे।
BLOCKBUSTER #Judwaa2 has won hearts!❤Book now: https://t.co/Mp5OLL7upP @Varun_dvn @Asli_Jacqueline @taapsee @NGEMovies #InCinemasNow pic.twitter.com/M6dhPvQ45Q
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 7, 2017
#Judwaa2 has taken over the world! Thank you for the love! Watch it now! https://t.co/Mp5OLL7upP @Varun_dvn @Asli_Jacqueline @taapsee pic.twitter.com/Qyeds2xwP5
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 7, 2017