अब कैथोलिक रस्मों से एक दूसरे के हुए नागा-सामंथा, देखें तस्वीरें
मुंबई। टॉलीवुड कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ की ग्रैंड शादी की कुछ तस्वीरें बीते दिन लोगों को देखने को मिली थीं। बीते दिन साउथ इंडियन रीतिरिवाज से की गई शादी की तस्वीरें देखने को मिली थीं। अब कैथोलिक रीतिरिवाज से की गई शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
इन तस्वीरों में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ कैथोलिक वेडिंग ड्रेस में दिखे हैं। एक ओर जहां नागा कोट पैंट में हैं वहीं सामंथा सफेद रंग के वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सांमंथा के ऑफिशियल अकाउंट से कई तस्वीरें शेयर की गई हैं।
दोनों की शादी 6 अक्टूबर को हो चुकी है। यह शादी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे महंगी शादी है। शादी में करीब 10 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। दोनों की शादी धूमधाम से गोवा में हुई। 6 अक्टूबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद दोनों ने बीती शाम यानी 7 अक्टूबर को कैथोलिक रीति रिवाज से दोबारा शादी की है।
यह भी पढ़ें : 8 दिन में ‘जुड़वा-2’ पर लगी ब्लॉकबस्टर की मोहर, जानें देश-विदेश का कलेक्शन
कैथोलिक तरीके से शादी होने के बाद 9 अक्टूबर को यानी आज हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई सेलेब्रिटी शामिल होंगे।
साउथ इंडियन रीतिरिवाज से की गई शादी के मौके पर नागा चैतन्य ने कुर्ता पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं सामंथा ने लाइट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। दुल्हन के लिबास में सामंथा बहुत ही खूबसूरत लगी हैं।
यह भी पढ़ें : #Karwachauthspecial : बॉलीवुड की इन फिल्मों ने करवाचौथ को बनाया स्पेशल
इस शादी में करीब 150 लोग शामिल हुए थे। शादी के सेलिब्रेशन के बाद सामंथा और नागा चैतन्य अपना बचा हुआ काम खत्म करेंगे। फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद नागा और सामंथा 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे। हनीमून से लौटने के बाद समांथा, शिवकार्तिकेयन की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
चैतन्य साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। नागा और सामंथा की पहली मुलाकात 2009 में फिल्म ‘ये माया चेसाव’ के सेट पर हुई थी। यह सामंथा की पहली फिल्म थी।