स्टील फैक्ट्री में पुरानी और खराब मशीन ने ली मजदूर की ज़ान

रिपोर्ट शहजादा हाशमी
दिल्ली। वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील  फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर की गला कटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्येन्द्र के रूप में हुआ है जो कि लालबाग आजादपुर इलाके में किराए पर रहता था।

स्टील फैक्टरी में काम करते समय एक मजदूर की गला कटने से मौत

जो कि उत्तर प्रदेश गोरखपुर का रहने वाला था। सत्येन्द्र की मौत के बाद अब उसके परिवार का पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं है । सत्येन्द्र के तीन बच्चे हैं । जो की गोरखपुर उत्तर प्रदेश ला रहने वाला था और लालबाग आजादपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था। बरहाल सोचने का विषय यह है कि स्टील फैक्ट्री वज़ीरपुर में आए दिन मजदूरों की मौत होती रहती है।

यह भी पढ़ें: सबरीमाला पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से नाखुश दिखे भागवत, कहा भक्तों के विश्वास से हुआ खेल

फैक्टरी में काम करते हुए धारदार औज़ारों से लेकिन फैक्ट्री मालिक आखिर कब तक पुरानी मशीने और ख़राब मशीनों से काम करवाते रहेंगे । क्या मजदूर के जान की कोई कीमत नहीं होती । एक मजदूर के मरने से एक पूरा परिवार बेसहारा हो जाता है जो कि उस मजदूर पर निर्भर होता है । जो पूरे दिन कठिन परिश्रम करके और अपनी जान को जोखिम में डालकर नौकरी करते है ।

Follow us on: https://twitter.com/livetodayonline
आखिर प्रशासन कब जागेगा? इस तरह की फैक्ट्री पर कब कमर कसी जायेगी की पुराने मशीनों को हटाया जाए जो कि ख़राब हो चुकी है फिर भी फैक्ट्री मालिक इनको नहीं हटाते और मजदूरों से काम करवाते रहते है। जिसकी कीमत में मजदूरों को अपनी जान को गंवाकर चुकानी पड़ती है। आज फिर से एक मजदूर का घर सूना और बेसहारा हो गया ।

LIVE TV