हनुमान जी के 108 नामों में से 12 प्रसिद्ध नाम जपने से बनेंगे सारे बिगड़े हुए काम

अभी भी भगवान हनुमान जी का वास धरती पर ही है। माना जाता है कि प्रभु राम जी ने उन्हें सदा धरती पर रहने का वरदान दिया था। इसे के नाते वह आज भी अपने भक्तों के सभी काम करते हैं उनका कल्याण करते हैं।

हनुमान जी

वैसे तो मंगलवार का दिन भगवान हनुमान के लिए ही जाना जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा और अराधना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन इंसान पर भगवान की विशेष कृपा होती है। इस दिन रामभक्त हनुमान के चमत्कार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: रोज़ होता है पैर में दर्द तो अपनाएं यह अचूक दवा

हनुमान जी को 12 प्रमुख नामों से जाना जाता है। उन 108 नामों में से 12 नाम ऐसे है जो बहुत हीं प्रचलित हैं। हनुमान जी के 12 नामों को जो कोई भी सुबह सुबह उठने के साथ 11 बार लेता है उसकी आयु लम्बी होती है। दिन में जो इंशान इन 12 नामों को लेता है उसे धन का लाभ होता है।शाम के समय ये नाम लेने से इंसान पारिवारिक सुख से संतुष्ट रहता है और रात को ये 12 नाम को ले के सोने से शत्रुओं पर विजय मिलती है।

श्री हनुमान

श्री अंजनी पुत्र

श्री पवन पुत्र हनुमान

केसरीनंदन

श्री फाल्गुन सखा

श्री रामेष्ट

श्री बजरंग बलि

श्री सीता शोक विनाशक

श्री उद्धिक्रमण

श्री लक्ष्मण प्राण दाता

श्री दशग्रीव दर्पहा

श्री अमित विक्रम

हनुमान जी के 12 नामों का जाप नियमित तरीके से समय पर करता है उनकी स्वयं हनुमान रक्षा करते है।

 

 

LIVE TV