जासूसी के आरोपों पर उठे सवाल तो तिलमिला गए नवाजुद्दीन, दी सफाई

मुंबई। पत्‍नी की जासूसी के आरोप में फंसने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। खुद पर सवाल उठते देख नवाजुद्दीन तिलमिला गए हैं। इस प्रतिक्रिया में अपनी गल्तियों का ठीकरा वह जबरदस्‍ती मीडिया पर थोपते नजर आए।

नवाजुद्दीन ने इस पूरे मामले पर एक तस्‍वीर पोस्‍टर कर कैप्‍शन दिया है। इस कैप्‍शन को पढ़कर साफ हो रहा है कि उन्‍होंने इन सभी इल्‍जामों से अपना पल्‍ला झाड़ने की कोशिश की है। उन्‍होंने अपनी बेटी के साथ तस्‍वीर पोट कर लिखा है, ‘कल शाम, मैं स्कूल प्रोजेक्ट बनाने में अपनी बेटी की मदद कर रहा था। यह प्रोजेक्ट हाइड्रोइलक्ट्रिक पॉवर जनरेटर का था और आज सुबह ही प्रोजेक्ट एग्जिबिशन के लिए उसके स्कूल भी गया था। मैं इस बात से हैरान हूं कि मीडिया मुझे लेकर कुछ बेवजह के सवाल उठा रहा है।’

बता दें, नवाजुद्दीन पर उनकी पत्नी की जासूसी कराने का आरोप लगा है। उन्होंने जासूसी के इरादे से अपनी पत्नी की कॉल डिटेल अवैध तरीके से निकलवाए हैं। यह मामला तब सामने आया जब क्राइम ब्रांच अवैध ढ़ंग से कॉल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) निकलवाने वाले रैकेट की छान बीन कर रही थी। इस दौरान ठाणे की क्राइम ब्रांच के सामने नवाजुद्दीन के सामने आया।

यह भी पढ़ें: ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने जीता एक और अवार्ड

खबरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने अबतक इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें डिटेक्टिव रजनी पंडित और यावुतमॉलस का एक यावतमाल के एक पुलिस कांस्टेबल शामिल है।

क्राइम ब्रांच ने नवाजुद्दीन को भी समन भेजा है। हालांकि वह शाम तक नहीं आए।

कुछ महीनों पहले भी नवाजुद्दीन का नाम कंट्रोवर्सी से जुड़ा था। इसकी वजह उनकी बायोपिक थी। बायोपिक में उन्होंने अपने कुछ पुराने निजी संबंधों का जिक्र किया था।

LIVE TV