‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने जीता एक और अवार्ड

मुंबई। क्रिकेट की क्रीज के बाद 70mm के पर्दे पर की गई सचिन तेंदुल्कर की एंट्री ऐसी दमदार रही कि इसका जलवा अभी तक बरकरार है। पिछले साल रिलीज हुई ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने बतौर डॉक्‍यूमेंट्री बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई की थी। बतौर डॉक्यू-ड्रामा इसे इतना पसंद किया गया है कि यह लगातार कई अवार्ड अपने नाम किए जा रही है।

सचिन तेंदुल्कर की एंट्री

डॉक्यू-ड्रामा होने के बावजूद ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ को बहुत दर्शक मले थे। ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ का जादू सिर्फ बॉक्‍स ऑफिस तक ही सीमित नहीं रहा। 25 जनवरी को इसे 11वें तेहरान इंटरनेशनल स्‍पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था। अब एक और फिल्‍म फेस्‍टिवल में इसे अवार्ड मिला है।

सचिन के जीवन पर आधारित ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इसके डायरेक्‍टर हेल्मर जेम्स अर्स्किन को बेस्‍ट डायरेक्‍टर ऑफ लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड और मानद डिप्लोमा दिया गया था।

यह भी पढ़ें : गैल गैडोट का होगा क्रिस्टन विग से सामना, ‘वंडर वुमन-2’ में आएंगी नजर

इसके अलावा इसके प्रोड्यूसर रवि भगचंदका को स्‍पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्‍ट फिल्‍म इन डॉक्‍यूमेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया था। अब इसे ‘द एकोलेड ग्‍लोबल फिल्‍म कॉम्‍पटीशन 2018’ में ‘एक्‍सीलेंस स्‍पेशल मेंशन: फिल्‍म फीचर’ की कैटेगरी में अवार्ड जीता है।

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है।

 

LIVE TV