NTPC कांड: सीएम योगी ने की घायलों से मुलाक़ात

NTPCलखनऊ। रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में बुधवार को NTPC प्लांट के ब्वायलर फटने से हुई दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाक़ात करने सीएम योगी आदित्यनाथ आज सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर सीएम योगी ने पीड़ितों का हाल चाल लिया और इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की। बता दें कि घटना के दिन सीएम योगी अपनी दूसरी विदेश यात्रा के तीन दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे थे।

गौरतलब है कि रायबरेली ऊंचाहार स्‍थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन में एक नवंबर को प्लांट के ब्वायलर फटने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमे एजीएम संजीव कुमार सहित 33 लोगों की मौत हो गई थी वहीँ घायलों की संख्या 65 से अधिक बतायी जा रही है। घटना में गंभीर रूप से घायलों का इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैकिंग में सुधार पर बोले मोदी, कहा- आलोचना करने वाले हुए परेशान

हादसे के वक्त वहां तकरीबन 500 मजदूर काम कर रहे थे। रायबरेली के जिलाधिकारी का कहना है कि दवाब की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

मृतकों के परिजनों को 20 लाख, गंभीर रूप से घायल को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। एनटीपीसी की तरफ से काम के दौरान मिलने वाला 8 लाख का मुआवजा भी मिलेगा। एक्सपर्ट कमेटी हादसे की जांच करेगी।

पॉवरफुल पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ेगी एडल्ट एक्ट्रेस, चुनावी वादे काफी रोचक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार, सामान्य घायल लोगों को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

योगी सरकार का कहना है कि घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर SGPGI में करवाया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार घायलों पर होने वाले खर्च को वहन करेगी।

LIVE TV