राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी

देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की घोषणा के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गर्इ है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च होगी।

रिटर्निंग ऑफिसर मदन सिंह कुंजवाल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गर्इ है, जो 12 मार्च तक चलेगी। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को नाम वापसी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या विवाद न सुलझा तो अगला सीरिया बनेगा भारत : श्री श्री रविशंकर

उनका कहना है कि 23 मार्च को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक गैरसैण में मतदान किया जाएगा। इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के नामांकन के लिए विधानसभा भवन में कक्ष संख्या 304 को बनाया नामांकन कक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:-समारोह में बैठे थे केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी, सामने हो गई दोबारा ‘सरकारी शादी’!

देखें वीडियो:-

LIVE TV