पलटी मार गया उत्तर कोरिया, इस दिशा में अभी भी बढ़ रहे किम के कदम

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण स्थल इस समय पूरी तरह क्रियाशील है। उत्तर कोरिया ने हालांकि पिछले महीने घोषणा की थी कि वह परीक्षण स्थल को बंद करने जा रहा है। एक खास वेबसाइट पर यह खबर मंगलवार को आई है।

यह भी पढ़ें : बीच भंवर में प्रेसिडेंट ट्रंप को मिला धोखा, मिला ऐसा झटका कि भूल जाएंगे दादागिरी

उत्तर कोरिया का परमाणु

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने पुंग्ये-री परमाणु परीक्षण स्थल को अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों व पत्रकारों की मौजूदगी में स्थायी रूप से बंद करने का प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन व दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच 27 अप्रैल को हुए ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों कोरिया द्वारा प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु मुक्त किए जाने पर हुई सहमति के बाद दिया गया था।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में तीसरे बम विस्फोट में 11 विद्यार्थियों की मौत

परमाणु परीक्षण स्थल के बारे में नए रडार डाटा के विश्लेषण के बाद वेबसाइट 38 नॉर्थ पर खबर आई कि दक्षिण व पश्चिम प्रवेशद्वार से दो पहाड़ी इलाके में अभी भी पहुंच बनी हुई है और यह भविष्य के भूमिगत परमाणु परीक्षण में सहयोग कर सकते हैं।

रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई है कि परमाणु परीक्षण स्थल की दो मध्य सुरंगें अच्छी हालत में हैं। इसके विपरीत विशेषज्ञों की पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर में किए गए छठे व सबसे ज्यादा शक्तिशाली भूमिगत परमाणु परीक्षण में दोनों सुरंगें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएंगी।

शिखर सम्मेलन के दौरान किम ने उत्तर कोरिया के परमाणु मुक्त करने की प्रतिबंधता को उजागर करने के लिए पुंग्ये-री स्थल को सार्वजनिक तौर पर बंद किए जाने का प्रस्ताव दिया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV