‘उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त होने में लग सकते हैं 10 साल’

वाशिंगटन। अमेरिकी विशेषज्ञों के एक विश्लेषण के मुताबिक, कोई भी कूटनीतिक समझौता जिसमें उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों को छोड़ने पर सहमत होता है, उसके क्रियान्वयन में दस साल का समय लग सकता है।

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की लड़की की गोली मारकर हत्या

उत्तर कोरिया

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आकलन को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने सोमवार को जारी किया। व्हाइट हाउस दोनों देशों के नेताओं के बीच संभावित शिखर सम्मेलन से पहले इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु मुक्त होने के प्रति कितना प्रतिबद्ध है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है।

परमाणु स्थल के निरीक्षण के लिए उत्तर कोरिया का पहले दौरा कर चुके परमाणु वैज्ञानिक सिग्फ्राइड हेकेर व रॉबर्ट कार्लिन, इलियट सर्बिन इस आकलन के सह लेखक हैं। कार्लिन एक कोरियाई विश्लेषक हैं जो सीआईए व विदेश विभाग में सालों काम कर चुके हैं। सर्बिन, हेकेर के शोध सहायक हैं।

पाकिस्तान की कोशिशों पर चीन ने फेर दिया पानी, भारत को मिली बड़ी कामयाबी!

इन्होंने 22 विशेष कार्यक्रमों व गतिविधियों की पहचान की है। इसमें देश के परमाणु हथियार के भंडार, मिसाइल शस्त्रागार व इसकी परमाणु रिप्रोसेसिंग सुविधाएं शामिल हैं। इन पर अमेरिकी वार्ताकारों को उत्तर कोरिया से स्पष्टीकरण मांगने की जरूरत है।

लेखकों का अनुमान है कि इसमें से कई को रोकने व बंद करने के लिए एक साल से कम समय लगने की उम्मीद है, लेकिन इन्हें खत्म करने या इनकी सीमा तय करने के लिए छह से 10 साल लगेंगे।

बीते सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ तय सिंगापुर शिखर सम्मेलन को रद्द कर दी थी।

लेकिन, बाद में कूटनीतिक गतिविधियों के बीच ट्रंप ने संकेत दिया कि बातचीत की जा सकती है। शिखर सम्मेलन की संभावना तलाशने के लिए अमेरिकी अधिकारी सिंगापुर व उत्तर कोरिया में हैं।

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/qzC0uiDsaRs

LIVE TV