नोएडा : पुलिस के हाथ लगी छात्रा की नोटबुक, कई रहस्यों से उठ सकता है पर्दा

नोएडा। नोएडा में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल में हुई छेड़छाड़ के बाद आत्महत्या के मामले में विरोध गुरुवार (22 मार्च) को भी जारी है। इस विरोध के बीच पुलिस के हाथ एक अहम सबूत लगा है। जिसकी मदद से आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी मदद मिल सकती है।

नोएडा

दरअसल, पुलिस के हाथ एक नोटबुक लगी है। ये नोटबुक छात्रा की स्टडी टेबल से मिली है। नोटबुक में पुलिस को इस मामले से जुड़े कई अहम क्लू मिले हैं। इस नोटबुक से साफ जाहिर हो रहा है कि आत्महत्या से पहले छात्रा किस मानसिक तनाव से गुजर रही थी।

इस नोटबुक में लिखा है ‘मैं एक फेलियर हूं, मैं डंब हूं, मैं खुद से नफरत करती हूं’। छात्रा कि लिखावट की पहचान खुद पुलिस और घरवालों ने की है। उधर मयूर विहार में एलकॉन स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में छात्रा के घरवाले भी शामिल है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, परिवार ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि स्कूल ने बच्ची को प्रताड़ित किया था। इसके बाद ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

बता दें इस मामले अब परिवार सीबीआई जांच मांग कर रहा है।

स्कूल ने उसे मारा है’

इससे पहले छात्रा के पिता ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा था, छात्रा ने उन्हें बताया था कि उसके एसएसटी टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ था।

यह भी पढ़ें:- लोक सेवा आयोग का बड़ा बदलाव, अभ्यर्थियों के लिए बना परेशानी का सबब

उन्होंने कहा कि मैं भी एक टीचर हूं। इसलिए मैंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते मगर उसने कहा था कि वो डरी हुई है, और वो चाहे जितना अच्छा लिखे वो लेग उसे फेल कर देंगे और वो एसएसटी में सच में फेल हो गई।

यह भी पढ़ें:- इच्छामृत्यु : देश का पहला मामला रजिस्टर, अर्जी देख अधिकारियों का छूटा पसीना

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘स्कूल ने उसे मारा है।’ वहीं बच्ची की मां ने कहा था, ‘मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। पैरेंट्स टीचर मीटिंग में मुझे रुलाया भी गया।’

बता दें प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दिल्ली-नोएडा रोड को भी जाम कर दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV