Noida हिट एंड रन केस : 1 की मौत, कार चालक अभी तक फरार

bmw_57132c2eb5855एजेंसी/ नोएडा : नोएडा में शनिवार को हुए हिट एंड रन केस में घायल 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान गुलफ़ाम के तौर पर की गई। गुलफ़ाम एयरकंडीशनर रिपेयर करने का कार्य किया करता था। बीएमडब्ल्यू से टक्कर के बाद उसे नाजुक हालत में चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया। दुर्घटना में घायल हुए तीन लोग नाजुक हालत में चिकित्सालय में भर्ती हैं।

उल्लेखनीय है कि नोएडा के सेक्टर 22 में शनिवार को एक तेज़ रफ्तार बीएम डब्ल्यू कार असंतुलित हो गई। कार के चालक ने कार को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन कार ने सड़क पर जा रहे पैदल यात्री और दो अन्य लोगों को टक्कर मार दी। दो अन्य लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे। टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवारों का संतुलन बिगड़ गया और वे मोटरसाईकिल समेत गिर गए। ऐसे में वहां भीड़ एकत्रित हो गई।

दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू कार कार चालक कार से निकला और उसने वहां मौजूद लोगों पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद दूसरी बीएमडब्लयू कार वहां पहुंची और आरोपी कार चालक विनोद इस कार में बैठकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है लेकिन आरोपी कार चालक अभी भी फरार बताया जा रहा है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कार नीतू नामक लड़की की है। कार के चालक की पहचान विनोद नामक व्यक्ति के तौर पर हुई थी। विनोद सेक्टर 39 में एक जिम चलाता है। 

LIVE TV