नीतीश, सुशील मोदी 2000 करोड़ के घोटाले के लिए जिम्मेदार : तेजस्वी

तेजस्वीपटना। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भागलपुर एवं अन्य जिलों में 2,000 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं पर भी इस घोटाले में संलिप्तता के आरोप लगाए।

सृजन घोटाले के विरुद्ध भागलपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अभियान की शुरुआत करने वाले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार और सुशील मोदी सृजन घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं और राज्य सरकार सबूत मिटाने एवं अपनों को बचाने के लिए मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन, हम चुप नहीं बैठेंगे और हमने राज्य की 11 करोड़ जनता के समक्ष इस घोटाले में उन लोगों की संलिप्तता को उजागर करने का संकल्प लिया है।” उन्होंने कहा कि सुशील मोदी और उनका परिवार इस घोटाले में संलिप्त है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जदयू,राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर तंज कसते हुए उन्हें नैतिक भ्रष्टाचार का ‘भीष्म पितामह’ कहा।

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की राजनीति पूरी तरह से बुरे कामों से भरी हुई है। उन्होंने राजद को सीबीआई के चंगुल में फंसा दिया लेकिन सृजन घोटाले को दबाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया।”

तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन, पार्टी सांसद नीलकंठ दुबे समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं और इन लोगों ने सरकार के पैसे को लूटा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में सृजन घोटाला मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से भी बड़ा है। दोनों घोटाले भाजपा शासित प्रदेशों में हुए हैं। राजद की मांग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की सीबीआई जांच का ऐलान किया। सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

सृजन घोटाले के तार भागलपुर स्थित एनजीओ सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड में कथित अनियमितता से जुड़े हुए हैं जहां महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता था।

पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से 10 मामले सीबीआई ने भी दर्ज किए हैं।

पर्यटकों को लुभाता है गुजरात का सापुतारा मॉनसून उत्सव

भारत ऑस्ट्रेलिया से कम कीमत पर एलएनजी खरीदेगा

LIVE TV