पटेल ने जाहिर की ‘हार्दिक’ इच्छा, कहा- दिखाओ 10 का दम, मिलेगा सबकुछ

नितिन पटेलनई दिल्ली| गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच अनबन की बात सामने आते ही एक बार फिर खींचतान मच गई है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को अपने साथ आने का ऑफर दिया है. हार्दिक ने इसे नितिन पटेल के सम्मान पर चोट बताते हुए उन्हें कांग्रेस में आने का न्योता दिया है.

नितिन पटेल को ऑफर

बोटाड में एक बैठक से पहले हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन 10 विधायकों के संग बीजेपी छोड़ने को तैयार हों तो हम कांग्रेस में उन्हें उपयुक्त पद देने की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि वो खुद कांग्रेस पार्टी से बात करेंगे और उन्हें सही जगह दिलवाएंगे.

यह भी पढ़ें : विरोध-ए-न्यू इयर : बधाई देने वाले को मिलेगी सजा, सरकार का भी ‘सर्कुलर’ जारी

गुजरात में सरकार बनने के महज तीन दिन बाद ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच अनबन की खबर आई थी. खबर ये भी थी कि वहां के कई विधायक भी नाराज हैं. इन दोनों नेताओं के बीच अनबन का की प्रमुख वजह विभागों का बंटवारा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : ‘लोग भीख मांग रहे हैं और मौलवी खुद को खुदा समझ रहे हैं’

हालांकि, नितिन पटेल की नाराजगी पर सीएम विजय रूपाणी ने कुछ भी कहने से मन कर दिया. उनसे जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उनसे फिलहाल इस बारे में कोई सवाल नहीं किया जाना चाहिए.

 

LIVE TV