यात्रियों पर हुकूमत चलाने के लिए रेलवे ने लांच किये नए नियम

रेलवेनई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपने निमयों में कुछ अहम बदलाव किए है। अभी रेलवे की ओर से ऐसे पांच नए नियमों की घोषणा की गई है, जिनका असर आरक्षित से लेकर रोजाना सफ़र करने वाले हर यात्री पर पड़ेगा। इन नए नियमों में टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन में सोने तक पर रेलवे यात्रियों पर अपनी मर्जी चलाएगा। तो आइये इन नए नियमों के बारे में विस्तार से जानते है।

मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ से गई 22 की जान और 30 से अधिक घायल

बदल गए हैं कैशलेस पेमेंट चार्जेस

जो यात्री मोबाइल वॉलेट पेटीएम, पेयू या ICICI और एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो अब उन्हें पेमेंट चार्ज में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

दरअसल अगर आप 1 हजार रुपये तक भारतीय रेलवे की सर्विस के लिए खर्च करते हैं, तो आपको 0.25 फीसदी चार्ज देना होगा। वही 1000 से 2000 के बीच खर्च के लिए आपको 0.5 फीसदी चार्ज देना होगा और 2000 से ज्यादा के खर्च पर आपको 1.0 फीसदी चार्जेस देने होंगे।

नहीं लगेगा रिजर्वेशन चार्ट

ख़बरों के अनुसार रेलवे अब कई ट्रेनों पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाएगी। इसमें नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, मुंबई सीएसटी, चेन्नई सेंट्रल, कोलकाता हावड़ा जंक्शन और कोलकाता सियालदाह जंक्शन से बनकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

ऐसे में यात्रियों को अब ऑनलाइन या टीटीई से अपनी सीट की जानकारी लेनी होगी। साथ ही यात्री अपने पीएनआर नंबर के जरिये भी जानकारी ले सकेंगे।

रेलवे के जल्द आने वाले है अच्छे दिन, अब हर बोगी में लगेगा CCTV कैमरा और…

ट्रेन लेट तो मिलेगा रिफंड

रेलवे के मुताबिक अगर कोई ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट होती है, तो रेलवे के नियमों के तहत यात्रियों को रिफंड मिलेगा। लेकिन यह रिफंड यात्रियों को तब मिलेगा जब उन्होंने ट्रेन लेट होने की वजह से सफर न किया हो।

यात्रियों को टीडीआर के पास बोर्डिंग स्टेशन में रिफंड के लिए शिकायत दर्ज करानी होगी।

12वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में वैकेंसी, आप भी करें आवेदन

राजधानी के लिए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों से रेलवे अब बेस फेयर को फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के आधार पर वसूलेगा।

रेलवे के मुताबिक किराए में 10 फीसदी बर्थ बुक होने के हिसाब से 10 फीसदी की दर से बढ़ोत्तरी होगी।

क्या आपको पता है रेलवे का ये नया नियम…? जानिए किस तरह हो जाएगी आपकी नींद हराम

सोने का समय

यात्री आरक्षित बोगी में सफर के दौरान सिर्फ 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों के बीच सीट को लेकर होने वाले विवादों की वजह से यह फैसला लिया है।

LIVE TV