रेलवे के जल्द आने वाले है अच्छे दिन, अब हर बोगी में लगेगा CCTV कैमरा और…

 

 रेलवे के जल्द आने वाले है अच्छे दिननई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की सुधार को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पीयूष गोयल ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि जल्द ही रेलगाड़ियों के सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके साथ ही सभी रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

पीयूष गोयल ने कहा कि सभी टीटीई और रेलवे पुलिस फोर्स को अपनी ड्यूटी के वक्त यूनिफार्म में रहना होगा। रेलवे के सफर को और सुरक्षित बनाने के लिए भारत रेलवे, रेल टेक और इसरो मिलकर काम कर रहे हैं।

क्षेत्रीय भाषाओं से चमकेगी भारत की डिजीटल अर्थव्यवस्था, गूगल का दावा

भारतीय रेलवे की अभी के समय में सबसे बड़ी आवश्यकता सुरक्षा है और इस स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद से यात्रा को सुरक्षित बनाया जाएगा।

नौसेना के लिए सोनार, मिसाइल खरीद को रक्षामंत्री सीतारमण ने दी मंजूरी

आगे कहा कि वह गूगल के साथ मिलकर के काम कर रहे है ताकि 400 रेलवे स्टेशन को वाईफाई से जोड़ा जा सके ।

जया के अंगूठे का निशान लेने वाले निर्वाचन अधिकारी को मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

इससे पहले रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि ट्रेनों परोसे जाने वाले खाने और उसकी आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों के बारे में जानकारी दी जाए। इसके साथ ही लगातार रेलवे में खान-पान की सेवा को भी सुधारने की कोशिश जारी है।

LIVE TV