
बरेली के आंवला क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आंवला-वजीरगंज रोड पर उसैता गांव के पास छह-सात बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को घेर लिया और उनसे लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी, जबकि उसके पति को मामूली चोटें आईं।

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बियोली गांव निवासी ओम शरण मौर्य (40 वर्ष) ने बताया कि वह अपनी पत्नी अमरवती (35 वर्ष) को उनकी ससुराल, आंवला थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर नकदी और जेवर छीन लिए। अमरवती ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। ओम शरण ने अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने अमरवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य और पुलिस अधीक्षक (एसपी) दक्षिणी अंशिका वर्मा पुलिस बल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने अस्पताल जाकर पीड़ित से जानकारी भी ली।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने लूटपाट तो की, लेकिन दंपती की बाइक और फोन नहीं छीना। पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और अमरवती के परिवार में शोक की लहर है।