नए एडवेंचर टूरिज्म की शुरुआत, अब साइकिल से करें पहाड़ की सैर

उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से माउंटेन ट्रैक बाइकिंग हिमालय की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को डीएम डा. आशीष चौहान की अगुवाई में हर्षिल से गंगोत्री के लिए साइकिल राइडिंग दल रवाना हुआ। डीएम डा. चौहान ने भी साइकिल राइडर्स दल का नेतृत्व करते हुए जांगला तक साइकिल चलाई। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।

साइकिल राइडर्स ने हर्षिल से गंगोत्री तक साइकिल से यात्रा कर सुगम और सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। यह काम एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया हैं। शुक्रवार को हर्षिल से गंगोत्री तक साइकिल राइडिंग इवेंट के शुभारंभ के अवसर पर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि जिले में धार्मिक पर्यटन के अतिरिक्त अनेकों ट्रेकिंग स्थल हैं, जिनमें साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और एमटीबी हिमालय के सौजन्य से हर्षिल से गंगोत्री तक साइकिल राइडिंग इवेंट का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े: युवाओं की प्रतिभा को मिला नया मुकाम… कैबिनेट मंत्री ने किया खेल महाकुम्भ का शुभारंभ

इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षित युवाओं ने हर्षिल, मुखवा, धराली, जांगला, कोपांग, लंका, भैरवघाटी को जोड़ते हुए सुगम और सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़े: इस राज्य के लिंगानुपात ने समाज को दिखाया आईना, साकार हो रहा मोदी का सपना

वहीं जांगला से मुखवा तक पैदल ट्रेक भी किया। साइकिल राइडर्स दल में हर्षिल से गंगोत्री तक 20 युवाओं तथा 07 युवतियों ने सुरक्षित सफर तय किया। इसमें परशुराम, नकुल, रोहित निर्मल तथा बालिकाओं में पूर्णिमा, प्रियांशी सबसे पहले गंगोत्री धाम पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, आरएस कालाकोटी, मोहित उभान, दिनेश भट्ट, सुरेन्द्र पुरी, राजस्व निरीक्षक विक्रम राणा, बीएस खत्री, पीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।

LIVE TV