युवाओं की प्रतिभा को मिला नया मुकाम… कैबिनेट मंत्री ने किया खेल महाकुम्भ का शुभारंभ

देहरादून। उत्तराखण्ड खेल महाकुम्भ की जनपद स्तरीय पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया है। इस मौके पर प्रदेश के कृषि शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा साथ ही अपने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम भी रोशन करेंगे।

खेल महाकुम्भ

उनियाल ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी अभिरूचि होनी आवश्यक है। ताकि शारीरिक रुप से स्वास्थ्य रहने के साथ ही अन्य विकास के कार्यो में भी सहायोग प्रदान कर सकेंगे।

सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बौराडी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय खेल महाकुम्भ का ध्वजारोहण तथा बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी के साथ ही प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ इस खेल महाकुम्भ के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लें ताकि सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत कर सकें।

इस अवसर पर मंत्री ने बालीबाल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रतिभाग करने वाली छात्रा कुमारी नीलम को खेल महाकुम्भ की मशाल सौपते हुए कहा कि ये प्रतियोगितायें पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायी जाए।

इस अवसर पर मंत्री ने मार्च पास्ट में जौनपुर विकासखण्ड के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 5000 रु. का नगद पुरुस्कार दिया। मंत्री ने कहा कि खेलों के दौरान अनुशासन का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए क्योकि अनुशासित बच्चे ही भविष्य में नये आयाम प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- विधानसभा अध्यक्ष ने पावर का इस्तेमाल कर दिलाई नौकरी, बेटे ने दिया इस्तीफा!

इसके अलावा 17 वर्ष की आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 800 व 600 मी0 की दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले घनसाली विकासखण्ड के राइका ढांगी के छात्र मनोज बिष्ट तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी दीपिका राइका पलेटी डोबलियालों की देवप्रयाग को एक-एक हजार रु. का नगद पुरुस्कार मंत्री ने प्रदान किया।

इसके साथ ही नगर पालिकाध्यक्ष ने भी मनोज बिष्ट को 500 रु0 की नगद धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री अण्डर-10 के बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच जा पंहुचे।

यह भी पढ़ें:- इस राज्य के लिंगानुपात ने समाज को दिखाया आईना, साकार हो रहा मोदी का सपना

जनपद के सभी 9 विकासखण्डों से आये विभिन्न आयु वर्ग अण्डर-10, 14 तथा 17 वर्श के छात्रों के द्वारा शिरकत की जा रही है, इन पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं में एथलेटिक, खो-खो, कबडडी, उॅची कूद, लम्बी कूद, बेटमेंटन, टेबल टेनिस, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है, जिसके तहत जिलों के सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर 3 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले खेल महाकुम्भ में शिरकत करने का मौका मिलेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV