बदमाशों ने गोदाम में घुसकर किराना व्यापारी से लूटे 2 लाख

रिपोर्ट- मुज्जामिल दानिश

संभल। जनपद संभल के सदर कोतवाली इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस चौकी से 400 मीटर की दूरी पर किराना व्यापारी के गोदाम में घुसकर ग्राहक बनकर सरे राह हथियारों के बल पर सवा दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद सीओ समेत थाना पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन फिलहाल बदमाशो की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है।

लूट

संभल जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है जहां बदमाशो ने पुलिस को खुली चुनैती देते हुए पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर  सरेराह व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

दरअसल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी किराना व्यापारी मनीष रस्तोगी शनिवार शाम को अपने गोदाम पर बैठा और गोदाम बन्द करने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार 4 बदमाश ग्राहक बनकर समान का रेट पूछते हुए दुकान में घुस गए लेकिन जब व्यपारी ने सामान न होने की बात कही तो 4 बदमाशो में मौजूद व्यापारी और कर्मचारियों पर हथियार लगा दिए और तुरंत गल्ले में मौजूद सारी नगदी बेग में भरने के लिए कहा।जिसके बाद किराना व्यापारी ने कनपटी पर तमंचा लगा देखकर तुरंत ही सवा दो लाख रुपए की नगदी बेग में भर दी।लजिसके बाद बदमाश 5 लोगो के मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी देते व्यापारी और कर्मचारियों को गोदाम में बंद कर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े: साध्वी प्राची ने सिद्धू को बताया सोनिया का जोकर, फिल्मकारों पर भी साधा निशाना

व्यपारी ने किसी तरह शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर में सीओ समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गयी और व्यापारी से घटना की जानकारी ली। जिसके मौके पर पहुँचे सीओ सुदेश कुमार ने बदमशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच टीम को लगाया है।सीओ सुदेश कुमार का कहना है कि बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LIVE TV