ये घरेलू नुस्‍खे कभी नहीं खोने देंगे आपके होठों का गुलाबीपन

होठों का गुलाबीपननई दिल्‍ली। उम्र बढ़ने के साथ कई वजह से होठों का गुलाबीपन खो जाता है। ऐसे में होंठ गहरे रंग के या काले होने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में होंठ बेजान और काले होने लगते हैं। होंठों के काले पड़ने का एक कारण होठों का फटना भी होता है। इसके अलावा ज्यादा चाय या कॉफ़ी पीने कि वजह से भी होंठ काले पड़ते हैं। ज्यादा देर धुप में रहने कि वजह से भी होठों का रंग गहरा हो जाता है।

सूखे, बेजान व फांटे होंठों को नर्म और गुलाबी बनाने के घरेलू उपाय-

  • होठों के काले पड़ने का एक कारण है होठों पर जमा होने वाली डेड स्किन सेल्स किसकी वजह से होंठ रूखे हो जाते हैं। डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए जरूरी है होठों को स्क्रब करना। इसके लिए आप एक टूथ ब्रश लें और होठों पर कोई लिप बालम लगा लें। इसके बाद आप टूथ ब्रश को हलके से होठों के ऊपर घुमाएं। ऐसा करने से डेड स्किन की परत होठों से हट जाएगी ।
  • इसके अलावा आप घर पर ही होठों के लिए स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए होगा 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच चीनी और एक चम्मच नारियल का तेल। इन तीनों को मिला लीजए। ध्यान रखें की स्क्रब को चीनी घुलने के पहले इस्तेमाल करना है। इस स्क्रब से एक मिनट तक अपने होठों पर मसाज करें। ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

स्‍मॉग को लेकर परेशान तापसी ने किया दुखभरा ट्वीट

केजरीवाल पर बनी बायोपिक पर खुलकर बोले फिल्‍म के मेकर्स

  • तीसरे उपाय है आपके होंठ गुलाबी बनाने के लिए। थोड़ी सी गुलाब की पत्तियों को लेकर उन्हें क्रश कर लें या उन्हें पीस लें। फिर उसमें आधा चम्मच मलाई और कुछ बूँद ग्लिसरीन के मिला लें। इस पेस्ट से अपने होठों पर अच्छी तरह मसाज करें। अच्छे से मसाज करने के बाद अपने होठों को धो लें।
LIVE TV