बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर राजस्थान के नसरुद्दीन चश्तिी ने दिया ये बयान

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर हमले को लेकर राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा सैयद नसीरुद्दीन चश्तिी ने गुरुवार को हिंदुओ पर हमले कि निंदा की है। बयान देते हुए कहा कि ऐसे हिंदुओ पर हो रहे हमले गैर-इस्लामिक है, ऐसा करने वाले इस्लाम के दुश्मन है और बांग्लादेश की सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए।

बता दें की दुर्गा पूजा के दौरान कुछ लोगों ने मूर्ति विसर्जन कर घर को जा रहे लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रकट किया और आरोपियों को पकड़ने की मांग उठने लगी। कई लोग सड़को पर आकर इसका विरोध करने लगे। बांग्लादेश में हुए इस घटना को देखते हुए भारत के लोगों ने भी इसका विरोध किया। इस घटना को लेकर बांग्लादेश के लोग काफी गुस्से में है। खबरों कि माने तो पहले भी कई बार इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं,जहां बांग्लादेश के कई मंदिरों को तोड़ा गया है। अब ये मामला सामने आया  है, जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान कुछ लोगों ने  घर जा रहे लोगों पर हमला किया है। वहीं, नसीरुद्दीन चश्तिी ने कहा कि इस्लाम  शांति और सहिष्णता पलान करने में विश्वास रखता है। इसे गैर-इस्लामिक जो इस तरह की घटना को  आंजाम देते हैं इस्लाम में उनकी कोई जगह  नहीं।

LIVE TV