MP: इंदौर में 24 घंटों में मिले 72 नए कोरोना मरीज, कुल केस 2637 हुए

मध्यप्रदेश। देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सरकार अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन लगातार हर दिन तेजी से मामले बढ़कर एक लाख के ऊपर पहुंच गए हैं. इसमें मध्यप्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिलों में एक इंदौर का भी बड़ा हाथ है. इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 72 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आए लोगों की तादाद 2,565 से बढ़कर 2,637 पर पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

 

 

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाई गईं दो महिलाओं की यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान पिछले तीन दिनों में मौत हो गई। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 103 पर पहुंच गई है।

 

अपने पुत्र दुर्योधन को निर्वस्त्र क्यों देखना चाहती थीं गांधारी
जड़िया ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाली दोनों महिलाओं की उम्र 70-70 साल थी। वे मधुमेह व अन्य पुरानी बीमारियों से पहले ही जूझ रही थीं। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला रेड जोन में ही बना हुआ है।

 

प्रदेश में इस महामारी के 50 फीसद से ज्यादा मरीज अकेले इसी जिले में मिले हैं। इंदौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

 

LIVE TV