MP: इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हुई, शिवराज सरकार बांटेगी किफायती मास्क…

मध्यप्रदेश में कोरोना की मार बढ़ती जा रही है. हर दिन संक्रमितों के कई केस आ चुके हैं तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इंदौर में तीन और मरीजों की मौत के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वालों की तादाद बढ़कर 52 पर पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के अलग-अलग अस्पतालों में तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं जिनकी उम्र 42 से 47 साल के बीच थी.

शिवराज

 

 

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सात नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 890 से बढ़कर 897 पर पहुंच गई है। इनमें से 71 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर सोमवार सुबह तक की स्थिति में 5.8 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी से मरने वालों की दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बनी हुई है।

ICMR: एक केस के लिए रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल नहीं

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप

 

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भी राजनीति चालू है। कांग्रेस भाजपा इस बात पर आमने—सामने हैं कि वायरस से लड़ने की बजाय केंद्र सरकार मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में वयस्त थी।

 

किफायती कीमत पर 50 लाख मास्क उपलब्ध कराएगी शिवराज सरकार

 

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाली दुकानों पर सूती कपड़े से बने हुए 50 लाख मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कराएगी। एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इस मास्क को सरकार खरीदेगी।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह मास्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत आने वाली सभी राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराए जाएंगे और मास्क बनाने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि पहले चरण में सरकार 50 लाख मास्क खरीदेगी जो न केवल किफायती होंगे बल्कि साफ करने के बाद इन मास्कों का इस्तेमाल दोबारा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की जो महिलाएं इस कार्य में शामिल होना चाहती हैं उन्हें पंजीकरण कराना होगा और 1,000 मास्क बनाने का जिम्मा लेना होगा।

 

LIVE TV