Movie Review: कंगना के फैन ही ढो सकते हैं सिमरन का भार

सिमरनफिल्म–  सिमरन

रेटिंग– 2.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 6 मिनट

स्टार कास्ट– कंगना रानौत, सोहम शाह, इशा तिवारी पांडे, अनीशा जोशी

डायरेक्टर–  हंसल मेहता

प्रोड्यूसर– भूषण कुमार

म्यूजिक– सचिन-जिगर

कहानी–  फिल्‍म की कहानी प्रफुल पटेल (कंगना) के इर्द गिर्द घूमती है। प्रफुल एक 30 साल की तलाकशुदा महिला है। वह अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती है। उसे जुआ खेलने और चोरी करने की लत है।

प्रफुल एक मिडिल क्‍लास फैमिली से संबंध रखती है। वह जॉर्जा में अपने परिवार के साथ रहती है। साथ ही वह हाउसकीपींग का काम भी करती है। आगे चलकर उसकी लाइफ के बड़ा ट्विस्‍ट आता है। जुए की लत की बुरी आदत उसकी जिंदगी को पलट के रख देते है। वह लॉस वेगस के एक कसीनो में जुए खेलती है। एक गलत कदम से कई चीजें बदल जाती हैं। प्रफुल मुश्‍किलों में फंस जाती है। इसी तरह ट्विस्‍ट एंड टर्न से होते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें: Movie Review : उम्‍दा इतनी कि खुद होना चाहेंगे ‘लखनऊ सेंट्रल’ में कैद

एक्टिंग– इस फिल्‍म में भी कंगना की एक्‍टिंग बहुत जबरदस्‍त है। उनकी एक्‍टिंग फिल्‍म को अपने कंधे को ढोती हुई नजर आती हैं।

डायरेक्शन–  फिल्म का डायरेक्शन ठीक है। कहानी की पकड़ बेहद कमजोर है। फिल्‍म की कहानी पूरी तरह निराश करती है। लोकेशन अच्‍छी दिखाई गई है। कहानी दर्शकों को बांधने में पूरी तरह से नाकामयाब होती है। फिल्‍म का दूसरा भाग बहुत ही सुस्‍त है।

यह भी पढ़ें:अकेले पड़े राजकुमार राव, ‘न्‍यूटन’ का नया पोस्‍टर आया सामने

म्यूजिक– फिल्‍म का म्‍यूजिक दर्शकों के बीच जगह बनाने में असफल रहा। म्‍यूजिक ठीक है। फिल्‍म के कोई भी गाने फेमस नहीं हुए हैं।

देखें या नहीं–  कंगना की दमदार एक्‍टिंग देखने के लिए सिनेमाघर जा सकते हैं।

 

LIVE TV