अकेले पड़े राजकुमार राव, ‘न्‍यूटन’ का नया पोस्‍टर आया सामने

न्‍यूटन का नया पोस्‍टरमुंबई। फिल्‍म न्‍यूटन का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। इससे पहले फिल्‍म के कुछ पोस्‍टर, टीजर और ट्रेलर सामने आ चुके हैं। नए पोस्‍टर में राजकुमार राव अकेले जंगल के बीच EVM  मशीन पकड़कर बैठे हुए हैं। उन पर चारों ओर से बंदूकें तनी हुई हैं। सिर पर बम लटक रहा है।

कुछ दिन पहले ही फिल्‍म का प्रमोशन बड़े ही रचनात्‍मक तरीके से शुरू हुआ है। फिल्‍म के प्रमोशन के लिए कुछ वीडियो ‘न्‍यूटन’ की टीम के द्वारा शेयर किया गए हैं। वीडियो में ट्रेलर के एक मशहूर डायलॉग का इस्‍तेमाल किया गया था।

वीडियो ‘इरोज नाउ’ और राजकुमार राव के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए थे। इन वीडियो में राजकुमार और पंकज त्रिपाठी थे। दोनों बीच संवाद दिखाया गया था। जहां पंकज अपनी नकारात्‍मक सोच पर टिके हुए हैं। वहीं राजकुमार अंधेरे में रोशनी की किरण दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: Movie Review : उम्‍दा इतनी कि खुद होना चाहेंगे ‘लखनऊ सेंट्रल’ में कैद

न्‍यूटन के ट्रेलर में दोनों के बीच का एक डायलॉग देखने को मिला था जिसमें  इलेक्‍शन ड्यूटी के दौरान राजकुमार से पंकज कहते हैं कि कोई नहीं आएगा वोट देने, लिख के ले लो। इसपर राजकुमार उन्‍हें कलम और कागज देते हुए कहते हैं, लिखकर दीजिए।

यह भी पढ़ें: देखें: फिल्म अक्सर 2 का नया गाना ‘जाना वे’

इसी डायलॉग से इन तीन प्रमोशनल वीडियो की शुरुआत होती है। इन वीडियो में ‘देश के न्‍यूटन’  का जिक्र किया गया है। इन वीडियो को ‘#NewtonsOfIndia’ के नाम से शेयर किया जा रहा है। फिल्‍म न्‍यूटन की टीम ने अप्रत्‍यक्ष रूप से देश के लोगों से इस प्रमोशन का हिस्‍सा बनने की बात कही है।

अबतक आए प्रमोशनल वीडियो में उन लोगों के बारे में बताया गया है, जिन्‍होंने देश के लिए बाकियों से हटकर काम किए हैं। वीडियो के जरिए राजकुमार ने कहा, ‘आप भी अपने इलाके के न्‍यूटन के बारे में लिखकर भेजें।’

बता दें, फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में राजकुमार राव, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए हैं। ट्रेलर में डायलॉग्‍स का काफी अच्‍छा इस्‍तेमाल किया गया है। न केवल राजकुमार राव बल्कि संजय और पंकज के डायलॉग्‍स भी दमदार हैं।  फिल्‍म पर्दे पर 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

 

LIVE TV