राजधानी में निकला मोहर्रम का जुलूस, डीएम और एसएसपी रहे मौजूद

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़े इमामबाड़े से बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया पहली मोहर्रम का जुलूस, जुलूस हुस्सैनाबाद स्तिथ बड़े इमामबाड़े से होता हुआ छोटे इमामबाढ़े में जा कर हुआ समाप्त, जुलूस में शहर की तमाम अंजुमनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, शिया समुदाय के तमाम लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद कर के अश्क़ बहाये। जुलुस में शिया समुदाय की तमाम औरतों, आदमियों वह बच्चों ने भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।

jaloos

आपको बताते चले की इस्लामिक महीने की पहली तारीख के मोहर्रम का आगाज़ आज से शुरू हो गया है। पहली मोहर्रम के जुलुस में शाही ज़री की तमाम लोगों ने ज़्यारत की और बढ़ चढ़ कर जुलूस में हिस्सा लिया।

जुलुस शाम 6 बजे बड़े इमामबाड़े से निकल कर रात 11 बजे छोटे इमामबाड़ें में समाप्त हुआ। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के कई आलाधिकारियों के साथ शहर के कप्तान कलानिधि नैथानी और जिलाधिकारी कौशल राज खुद मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: दुष्कर्म आरोपी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा

वहीं ड्रोन कैमरे के ज़रिए पूरे इलाके पर ऊपर से भी नज़र बनाई रखी गयी इसके साथ ही जुलूस के रास्तों में पड़ने वाले घरो की छतों से पुलिस वाले निगरानी करते रहे।

LIVE TV