iCREATE उद्घाटन: स्वागत से गदगद नेतन्याहू, बोले- जय हिंद, जय भारत, जय इजरायल

नई दिल्ली| अपने भारत दौरे के चौथे दिन बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नेतन्याहू ने एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया. उन्होंने आश्रम में अपनी पत्नी के साथ चरखा चलाया और पतंग भी उड़ाई.

इजरायल के प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

आश्रम से निकलकर पीएम नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू धोलेरा गांव के ‘आई क्रिएट’ सेंटर पहुंचे. दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से इस सेंटर का उद्घाटन किया.

इस इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इजरायल के पीएम की मौजूदगी में इस संस्थान की शुरुआत हो रही है. आज से लगभग 50 – 60 साल पहले, अहमदाबाद शहर के उद्योगपतियों के प्रयासों से एक फॉर्मेसी कॉलेज की शुरुआत हुई थी. उस फॉर्मेसी कॉलेज ने अहमदाबाद और पूरे गुजरात में फॉर्मेसी के क्षेत्र में एक मजबूत इको-सिस्टम  खड़ा कर दिया.

उन्होंने कहा जब कुछ वर्ष पहले मैंने iCreate को लॉन्च किया था, तो उस समय भी कहा था कि मैं इजरायल को iCreate से जोड़ना चाहता हूं. मेरा मकसद यही था कि इजरायल के अनुभव का फायदा, उसके स्टार्टअप का लाभ, इस संस्था को, देश के नौजवानों को मिले.

मोदी ने कहा कि इजरायल ने साबित किया है कि देश का आकार नहीं बल्कि देश के लोगों का संकल्प उस देश को आगे बढ़ाता है.

नेतन्याहू ने दिया नारा

इस मौके पर इजरायली PM ने गुजरात वासियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि हाइफा की आजादी के लिए गुजरातियों ने अपनी जान तक दे दी. इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार.

उन्होंने कहा कि iCREATE के रूप में नए कारोबारियों को बेहतरीन दोस्त मिला है. अब तक दुनिया आई पॉड्स और आई पैड  के बारे में जानती थी लेकिन  अब iCreate को भी जानेगी.

स्वागत से गदगद नेतन्याहू ने जय हिंद, जय भारत, जय इजरायल का नारा भी दिया.

यह भी पढ़ें : आज CJI के साथ होगी सभी जजों की बैठक, छुट्टी पर चेलमेश्वर

पीएम मोदी जब 2011 में राज्य के मुख्यमंत्री थे तब इस सेंटर को शुरू किया गया था. यह संस्थान नए उद्यमियों को परामर्श देता है और स्टार्ट अप शुरू करने के लिए उनका मार्गदर्शन करता है.

इस दौरान मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहेंगे.

आई क्रिएट क्या है?

आई क्रिएट एक स्वतंत्र संस्था है, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को क्रिएटिविटी, इनोवेशन, प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक के जरिए फूड सिक्योरिटी, जल, कनेक्टिविटी, साइबर सिक्योरिटी, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी, बॉयोमेडिकल इक्विपमेंट और डिवाइस इत्यादि क्षेत्रों में मदद करना है.

आईक्रिएट मनी, मेंटर और मार्केट का वन स्टॉप शॉप है जो उद्यमियों की हर समस्या का हल उपलब्ध कराती है.

LIVE TV