पंद्रह दिन बाद भी नहीं मिला बाबा का सुराग, पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश

अखाड़ा परिषद प्रवक्ता महंत मोहन दाससंजय आर्य

हरिद्वार। लापता अखाड़ा परिषद प्रवक्ता महंत मोहन दास का पंद्रह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके बाद शुक्रवार को आलाधिकारियों के साथ एडीजी ला एंड आर्डर अशोक कुमार हरिद्वार के कनखल स्थित बडा उदासीन अखाडा पहुंचे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे।

मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ से गई 22 की जान और 30 से अधिक घायल

एडीजी ने बडा उदासीन अखाडे के वरिष्ठों संतों से भी मुलाकात की और संतों को आश्वासन दिया की एसआईटी जल्द ही महंत मोहनदास का पता चल जाएगा। इस मौके पर एडीजी ने हरिद्वार पुलिस से भी महंत की जांच के संबध में जानकारी ली।

मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि पुलिस सभी संभावनाओं पर काम कर रही है। तलाश में सीनियर अधिकारियों को लगाया गया है। जल्दी ही कोई जानकारी मिलेगी। एडीजी ने कहा पुलिस सभी संभावनाओ पर काम कर रही हैं हमारी टीमें प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी निरंतर खोज में जुटी हैं।

रेयान स्कूल में फिर हुई बच्चे के साथ जाद्दती, टीचर ने लगाई फटकार और…

इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा की सरकार हमेशा संतों के साथ खड़ी है। एसआईटी का गठन सरकार द्वारा किया गया है जिसमें काबिल ऑफिसरों की एक पूरी टीम हर एंगल पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा की अगले कुछ दिनों में किसी ठोस निर्णय पर पहुंचेगें।

वही बड़ा अखाड़े के महंत रघुवीर मुनि दास ने कहा की पुलिस प्रशासन आश्वासन दे रहा है लेकिन अखाड़ा परिषद प्रवक्ता महंत मोहन दास किस स्थिति में है कहा है यदि ये हमें अब तक नहीं पता चला है।

LIVE TV